टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 6 विकेट से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 195 रन बना लिए और ये मैच अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए शिखर धवन ने 52 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 40 रन और हार्दिक पंड्या ने 22 गेंदों पर 42 रन बनाए. टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर में 109 रन बनाए. सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 दिसंबर को सिडनी में ही खेला जाएगा.
Hardik Pandya seals it for #TeamIndia.
— BCCI (@BCCI) December 6, 2020
INDIA WIN by 6 wickets and clinch the T20I series 2-0.#AUSvIND pic.twitter.com/Hx3YfmukEr
केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दी. धवन और राहुल ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप की थी. छठे ओवर की दूसरी गेंद पर एंड्रयू टाय ने भारत को पहला झटका दिया. एंड्रयू टाय की गेंद पर राहुल मिशेल स्वेप्सन को कैच थमा बैठे. राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए. शिखर धवन 52 रन बनाकर आउट हुए. एडम जाम्पा की गेंद पर स्वेप्सन ने धवन का कैच लिया. संजू सैमसन ने 15 रन बनाए, जिन्होंने 10 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का जड़ा. विराट कोहली (40) डैनियल सैम्स की गेंद पर खराब शॉट खेल बैठे और उन्हें स्टीव स्मिथ ने लपक लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दिया 195 रनों का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ ने 46 रनों की पारी खेली. भारत के लिए टी. नटराजन ने दो विकेट झटके जबकि शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला. मैथ्यू वेड और डार्सी शॉर्ट की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़ दिए.
Australia finish their 20 overs on 5-194!
SCORECARD: https://t.co/KEpZrVTqWs#AUSvIND pic.twitter.com/2uS08Zdkkb
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2020
पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर टी. नटराजन ने डार्सी शॉर्ट को श्रेयर अय्यर के हाथों कैच आउट करा दिया. शॉर्ट 9 रन बनाकर आउट हुए. आठवें ओवर में मैथ्यू वेड 58 रन बनाकर आउट हुए. 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने वेड का आसान सा कैच छोड़ दिया. हालांकि, इसी दौरान एक रन लेने के चक्कर में वेड रनआउट हो गए.
What a calamity! #AUSvIND pic.twitter.com/2NeeTB4ixT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2020
ग्लेन मैक्सवेल को शार्दुल ठाकुर ने वॉशिंगटन सुन्दर के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया. मैक्सवेल 22 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ और मोइजेस हेनरिक्स ने फिर टीम के स्कोरबोर्ड को अच्छे से चलाया. दोनों बल्लेबाज आक्रामकता के साथ खेल रहे थे. चौथे विकेट के लिए इन दोनों ने 48 रन जोड़े. स्मिथ 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर हार्दिक पंड्या द्वारा लपके गए. उन्होंने 38 गेंदें खेली और तीन चौके तथा दो छक्के लगाए.
नटराजन ने हेनरिक्स को अपना दूसरा शिकार बनाया. हेनरिक्स ने 18 गेंदों पर 26 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस सात गेंदों पर एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे. डेनियल सैम्स भी तीन गेंदों पर आठ रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत के लिए नटराजन काफी किफायती साबित हुए. अपने कोटे के चार ओवरों में नटराजन ने सिर्फ 20 रन दिए और दो विकेट लिए. चहल काफी महंगे साबित हुए. चार ओवरों में लेग स्पिनर ने 51 रन खर्च करते हुए सिर्फ एक विकेट लिया. दीपक चाहर ने चार ओवरों में 48 रन दिए.
टीम इंडिया ने जीता था टॉस
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम को 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं. रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मनीष पांडे की जगह युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में भी तीन बदलाव हुए हैं. एरॉन फिंच, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क टीम से बाहर हुए हैं. डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और एंड्रयू टाय को उनकी जगह शामिल किया गया है. फिंच की जगह मैथ्यू वेड कप्तानी कर रहे हैं.
Captain @imVkohli has won the toss in the 2nd T20I and #TeamIndia are bowling first. pic.twitter.com/ajsRMPl5eb
— BCCI (@BCCI) December 6, 2020
प्लेइंग इलेवन
भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी. नटराजन, युजवेंद्र चहल.
ऑस्ट्रेलिया: डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेस हेनरिक्स, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेपसन, एडम जाम्पा, एंड्रयू टाय.