scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs AUS 1st ODI Mohali Live Score: मोहाली में AUS से 27 साल बाद जीती टीम इंडिया, पहले वनडे में पांच विकेट से दी मात

aajtak.in | 22 सितंबर 2023, 10:26 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की. 22 सितंबर (शुक्रवार) को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 277 रनों का टारगेट था, जिसे उसने 49वें ओवर में हासिल कर लिया.

सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल

हाइलाइट्स

  • मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेल‍िया की भ‍िड़ंत
  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से दी मात
  • राहुल-सूर्या-ऋतुराज-गिल ने जड़े अर्धशतक
  • शमी ने 51 रन देकर पांच विकेट चटकाए

India Vs Australia 2023 1st one Day Mohali Live Score, Highlights,Cricket Commentary in Hindi: टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर ने 52 और जोश इंगलिस ने 45 रनों की पारी खेली. वहीं स्टीव स्मिथ ने 41 और लाबुशेन ने 39 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हासिल किए. वहीं बुमराह, अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला.

मोहाली में हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस अहम मुकाबले से जुड़े अपडेट्स, लाइव क्रिकेट स्कोर और हिंदी कमेंट्री के लिए हमारे साथ बने रहें और इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. 

9:51 PM (2 वर्ष पहले)

भारत तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर वन

Posted by :- Anurag Jha

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है. भारतीय टीम ऐसी दूसरी टीम है जिसने एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 का तमगा हासिल किया. इससे पहले साउथ अफ्रीका ही ऐसा कर पाई थी.

9:46 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की पांच विकेट से जीत

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली के मैदान पर 27 साल बाद जीत हासिल की है. इससे पहले इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत की आखिरी जीत नवंबर 1996 में आई थी. तब उसने कंगारू टीम को पांच रन से पराजित किया था.

रन चेज में भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 71, केएल राहुल ने नाबाद 58 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रन बनाए. राहुल ने सीन एबॉट की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई.

9:42 PM (2 वर्ष पहले)

भारत जीत के करीब

Posted by :- Anurag Jha

भारत को 12 गेंदों पर छह रन बनाने हैं. राहुल और जडेजा क्रीज पर हैं.

9:37 PM (2 वर्ष पहले)

तीन ओवर्स बाकी

Posted by :- Anurag Jha

भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 12 रन बनाने हैं.

Advertisement
9:34 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार आउट

Posted by :- Anurag Jha

सूर्यकुमार यादव बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए हैं. सूर्यकुमार को सीन एबॉट ने मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया.

9:32 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्या का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

आखिरी 23 ओवरों में भारत को 13 रन बनाने हैं. सूर्यकुमार यादव अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं, सूर्या ने 47 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा.

9:26 PM (2 वर्ष पहले)

पांच ओवर्स बाकी

Posted by :- Anurag Jha

भारत को जीत के लिए पांच ओवरों में 24 रन चाहिए. सूर्यकुमार यादव 40 और केएल राहुल 40 रन पर खेल रहे हैं.

9:22 PM (2 वर्ष पहले)

6 ओवर्स बाकी

Posted by :- Anurag Jha

भारत को जीत के लिए छह ओवरों में 30 रन चाहिए.

9:15 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल-सूर्या जमे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय पारी में 42.3 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय चार विकेट पर 236 रन है. केएल राहुल 34 और सूर्यकुमार यादव 33 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
9:03 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को 54 रनों की दरकार

Posted by :- Anurag Jha

40 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. भारत का स्कोर चार विकेट पर 221 रन है. केएल राहुल 29 और सूर्यकुमार यादव 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए 60 गेंदों पर 54 रन बनाने हैं.

8:50 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 200 के पार

Posted by :- Anurag Jha

37 ओवरों के बाद भारत का स्कोर चार विकेट 205 रन है. केएल राहुल 24 और सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन (18) आखिरी आउट होने वाले प्लेयर रहे, जिन्हें पैट कमिंस ने विकेटकीपर जोश इंगलिस के हाथों कैच कराया.

8:22 PM (2 वर्ष पहले)

32 ओवर्स पूरे

Posted by :- Anurag Jha

32 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 182 रन है. ईशान किशन 18 और केएल राहुल 15 रन पर खेल रहे हैं.

7:58 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

टीम इंडिया को तीसरा झटका लग चुका है. एडम जाम्पा ने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया. गिल ने 63 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो सिक्स शामिल रहे. भारत का स्कोर 26 ओवरों के बाद तीन विकेट पर 156 रन है.

7:48 PM (2 वर्ष पहले)

श्रेयस आउट

Posted by :- Anurag Jha

श्रेयस अय्यर (3 रन) रन-आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 23,4 ओवरों में दो विकेट पर 148 रन है. केएल राहुल 0 और शुभमन गिल 72 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
7:39 PM (2 वर्ष पहले)

ऋतुराज आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को पहला झटका लग चुका है. एडम जाम्पा ने ऋतुराज गायकवाड़ को एलबीडब्ल्यू आउट किया. ऋतुराज ने 77 गेंदों पर 71 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे. भारत का स्कोर 21.4 ओवरों के बाद एक विकेट पर 142 रन है.

7:19 PM (2 वर्ष पहले)

ऋतुराज की भी फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

शुभमन गिल के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. ऋतुराज ने सात चौके की मदद से 60 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. भारत का स्कोर 17.4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 112 रन है.

7:03 PM (2 वर्ष पहले)

गिल का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल ने 37 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे. 14 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 95 रन है.

6:58 PM (2 वर्ष पहले)

13 ओवर्स पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय पारी में 13 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय बिना किसी नुकसान के 83 रन है. शुभमन गिल 42 और ऋतुराज गायकवाड़ 39 रन बनाकर खेल रहे हैं.

6:40 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के 50 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम के 50 रन पूरे हो चुके हैं. 8.4 ओवरों का खेल अभी तक हुआ है. शुभमन गिल 30 और ऋतुराज गाकवाड़ 21 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
6:29 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की तूफानी शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

6.1 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 42 रन है. शुभमन गिल 25 और ऋतुराज गायकवाड़ 16 रन पर खेल रहे हैं.

6:18 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम की बल्लेबाजी जारी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर हैं.

5:34 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को 277 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 277 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए.डेविड वॉर्नर ने 52 और जोश इंगलिस ने 45 रनों की पारी खेली. वहीं स्टीव स्मिथ ने 41 और लाबुशेन ने 39 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हासिल किए. वहीं बुमराह, अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला.

5:23 PM (2 वर्ष पहले)

शमी को पांचवीं सफलता

Posted by :- Anurag Jha

शमी ने अपना पांचवां विकेट ले लिया है. सीन एबॉट को शमी ने बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49 ओवरों के बाद 9 विकेट पर 263 रन है.

5:21 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका लगा है. मोहम्मद शमी ने मैथ्यू शॉर्ट को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करा दिया. शॉर्ट ने दो रनों का योगदान दिया. 48.2 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 254 रन है.

Advertisement
5:16 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लग चुका है. जसप्रीत बुमराह ने जोस इंगलिस को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. इंगलिस ने 45 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे.

5:12 PM (2 वर्ष पहले)

स्टोइनिस

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा है. मार्कस स्टोइनिस को मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया. 46.4 ओवरों के बाद स्कोर छह विकेट पर 248 रन है.

4:57 PM (2 वर्ष पहले)

इंगलिस-स्टोइनिस की अच्छी बल्लेबाजी

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43.4 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 224 रन है. जोश इंगलिस 33 और मार्कस स्टोइनिस 18 रन पर खेल रहे हैं.

4:39 PM (2 वर्ष पहले)

ग्रीन हुए रन-आउट

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा है. कैमरन ग्रीन 31 रन बनाकर रन-आउट हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 187 रन है.

4:31 PM (2 वर्ष पहले)

IND vs Aus Match: वसीम जाफर ने उड़ाया इन तीन स्प‍िनर्स का मजाक

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: अश्व‍िन को मिली टीम इंड‍िया में जगह तो इस क्रिकेटर ने उड़ाया चहल-सुंदर का मजाक

Advertisement
4:28 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश के बाद फिर खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

37.4 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 176 रन है. जोश इंगलिस 9 और कैमरन ग्रीन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.

4:16 PM (2 वर्ष पहले)

मोहाली वनडे: मैदान से कवर्स हटे, कुछ देर में शुरू होगा मैच

Posted by :- Krishan Kumar

मोहाली में मैदान से कवर्स हट चुके हैं, कुछ देर में मैच शुरू होगा.

4:06 PM (2 वर्ष पहले)

Ind vs Aus 1st ODI Mohali Weather: मोहाली में हुई बार‍िश, भारत-ऑस्ट्रेल‍िया का मैच रुका

Posted by :- Krishan Kumar

India vs Australia 1st ODI Mohali Weather Update: मोहाली में हुई बार‍िश, भारत-ऑस्ट्रेल‍िया का मैच रुक गया है. इस समय ऑस्ट्रेल‍िया ने 35.4 ओवर्स में 166/4 का स्कोर खड़ा कर ल‍िया है.  कैमरन ग्रीन (21) और जोश इंगल‍िस (3) व‍िकेट पर टिके हुए हैं. इसके बाद बल्लेबाजी मार्कस स्टोइनिस,मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस, सीन एबॉट, एडम जाम्पा आएंगे. 

UPDATE - Rain stops play in Mohali.#INDvAUS

3:54 PM (2 वर्ष पहले)

अश्विन ने द‍िलाई टीम इंडिया को चौथी सफलता, लॉबुशेन हुए स्टम्प आउट

Posted by :- Krishan Kumar

अश्विन ने द‍िलाई टीम इंडिया को चौथी सफलता, मार्नस लाबुशेन (39) स्टम्प आउट  हो गए. अश्व‍िृन का यह मैच में पहला व‍िकेट रहा. 

3:51 PM (2 वर्ष पहले)

मोहाली में मौसम बिगड़ा, फ्लड लाइट हुईं ऑन

Posted by :- Krishan Kumar

मोहाली में मौसम बिगड़ने के संकेत म‍िल रहे हैं. अभी 4 भी नहीं बजे हैं. मैदान में फ्लड लाइट हुईं ऑन. 

Advertisement
3:44 PM (2 वर्ष पहले)

लाबुशेन की शानदार बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

31 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 155 रन है. मार्नस लाबुशेन 33 और कैमरन ग्रीन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

3:41 PM (2 वर्ष पहले)

Mohali Weather: मोहाली के मैदान में चल रही है तेज हवा

Posted by :- Krishan Kumar

मोहाली के मैदान में चल रही है बेहद तेज हवा. 

3:37 PM (2 वर्ष पहले)

अश्व‍िन को नहीं मिली सफलता

Posted by :- Krishan Kumar

6 ओवर्स करने के बाद अश्व‍िन को सफलता नहीं म‍िली है. इन ओवर्स में अश्व‍िन ने कुल 36 रन द‍िए हैं. 

3:23 PM (2 वर्ष पहले)

लॉबुशेन और ग्रीन हैं क्रीज पर

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रे‍ल‍िया की टीम की ओर अभी क्रीज पर कैमरन ग्रीन और मार्नस लॉबुशेन टिके हुए हैं. 

3:21 PM (2 वर्ष पहले)

25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 126/3

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर की समाप्त‍ि के बाद 126/3 का स्कोर खड़ा कर ल‍िया है. 

Advertisement
3:05 PM (2 वर्ष पहले)

स्टीव स्म‍िथ का शमी ने किया श‍िकार, ऑस्ट्रेलिया का तीसरा व‍िकेट आउट

Posted by :- Krishan Kumar

स्टीव स्म‍िथ (41) पर हुए आउट, मोहम्मद शमी ने किया बोल्ड. शमी का मैच में यह अब तक का दूसरा व‍िकेट है.  

2:53 PM (2 वर्ष पहले)

जडेजा की फ‍िरकी में फंसे वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेलिया को डेव‍िड वॉर्नर (52) के रूप में दूसरा झटका लगा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 98/2. अब बल्लेबाजी करने मार्नस लॉबुशेन आए हैं. 

2:43 PM (2 वर्ष पहले)

वॉर्नर का अर्धशतक, टीम इंडिया शुरुआती सफलता के बाद व‍िकेेटों के लिए तरसी

Posted by :- Krishan Kumar

डेव‍िड वॉर्नर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 16 ओवर के बाद 82/1. 

2:37 PM (2 वर्ष पहले)

IND vs AUS मैच में ड्रिंंक्स, स्कोर 73/1

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेलिया ने 14.4 ओवर्स में 1 व‍िकेट के नुकसान पर 73 रन बना ल‍िए हैं.  

2:23 PM (2 वर्ष पहले)

शुरुआती झटके के बाद ऑस्ट्रेलिया 50 के पार

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेलिया 12 ओवर में 51/1 के स्कोर पर है. 

Advertisement
2:16 PM (2 वर्ष पहले)

अश्व‍िन लेकर आए हैं मैच का नौवां ओवर

Posted by :- Krishan Kumar

मैच का नौवां ओवर अश्व‍िन ने फेंका

2:08 PM (2 वर्ष पहले)

शार्दुल को म‍िला गेंदबाजी का मौका

Posted by :- Krishan Kumar

नौवां ओवर शार्दुल ठाकुर फेंक रहे हैं, उनकी पहली ही गेंद पर डेव‍िड वॉर्नर ने चौका जड़ा. 

2:07 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 31/1 (8 ओवर)

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 31/1 (8 ओवर)

डेव‍िड वॉर्नर: 6, स्टीव स्म‍िथ: 17

2:02 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 27/1 (7 ओवर)

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 27/1 (7 ओवर)

डेव‍िड वॉर्नर: 6

स्टीव स्म‍िथ: 13

1:57 PM (2 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 26/1

Posted by :- Krishan Kumar

6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 26/1 , वॉर्नर (6) और स्टीव स्म‍िथ (12) रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Advertisement
1:53 PM (2 वर्ष पहले)

बुमराह ने अपने दोनों ओवर मेडन किए

Posted by :- Krishan Kumar

बुमराह ने अपना पहला और दूसरा ओवर मेडन किया. 

1:49 PM (2 वर्ष पहले)

शमी ने ऐसे उड़ाए म‍िशेल मार्श के होश, देखें VIDEO

Posted by :- Krishan Kumar

मोहम्मद शमी ने इस अंदाज में किया म‍िशेल मार्श को आउट.  

1:36 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की शानदार शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को शमी ने द‍िया पहले ओवर में झटका

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेलिया को भारत ने पहला झटका द‍िया. मोहम्मद शमी ने म‍िशेल मार्श को स्ल‍िप में शुभमन गिल के हाथों पहले ही ओवर में कैच आउट आउट करवाया. 

1:29 PM (2 वर्ष पहले)

कैसा है मोहाली का मौसम..?

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

हरे-भरे आउटफील्ड के साथ साफ नीला आसमान... क्रिकेट खेलने के लिए आदर्श दिन है. हालांकि काफी गर्मी और उमस है. 

1:25 PM (2 वर्ष पहले)

कैसी है मोहाली की पिच..?

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

पिच सपाट है. घास केवल पिच को बांधने के लिए है. ऐसे में तेज गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. गेंद को बल्ले पर अच्छी तरह से आना चाहिए. ओस की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

Advertisement
1:19 PM (2 वर्ष पहले)

वनडे सीरीज ट्रॉफी

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
India Vs Australia ODI series trophy.
1:13 PM (2 वर्ष पहले)

केएल राहुल ने ऐसा कहा -

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने कहा, 'यह लक्ष्य का पीछा करने के लिए अच्छा मैदान है. जाहिर तौर पर हमें कुछ बिंदुओं  पर और बेहतर करने की जरूरत है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी और प्रतिस्पर्धी है और उनके खिलाफ खुद को चुनौती देना अच्छा है.'

1:06 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

1:05 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ इन 5 ख‍िलाड़‍ियों की वापसी

Posted by :- Krishan Kumar

ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, आर. अश्विन और मो. शमी

1:04 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की भारत के ख‍िलाफ पहले वनडे में प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

टीम ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जाम्पा

Advertisement
1:03 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया में पांच बदलाव हुए हैं, ऋतुराज, श्रेयस समेत 5 ख‍िलाड़‍ियों की वापसी

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंडिया में पांच बदलाव हुए हैं, ऋतुराज, श्रेयस समेत 5 ख‍िलाड़‍ियों की वापसी 

1:01 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेल‍िया की टीम करेगी पहले बल्लेबाजी

Posted by :- Krishan Kumar

भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला 

12:54 PM (2 वर्ष पहले)

केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

भारत ने पहले दो वनडे के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया है. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे.

12:43 PM (2 वर्ष पहले)

मोहाली वनडे के लिए टीम इंडिया तैयार

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
11:55 AM (2 वर्ष पहले)

R Ashwin IND vs AUS ODI: 'क्रिकेट मेरे द‍िल के बेहद करीब', ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ वनडे मैच से पहले बोले अश्व‍िन

Posted by :- Krishan Kumar

ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ मोहाली में होने वाले पहले वनडे मैच में रव‍िचंद्रन अश्व‍िन को मौका म‍िल सकता है. हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ ने भी उनके आने पर खुशी जताई है. वहीं अश्व‍िन ने कहा कि उन्हें हमेशा टीम मैनेजमेंट ने हमेशा उनकी जगह को लेकर बताया है. देखें वीड‍ियो  

 

Advertisement
11:47 AM (2 वर्ष पहले)

IND Vs AUS Head to Head in ODI: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया में कौन है वनडे में भारी, देखें रिकॉर्ड

Posted by :- Krishan Kumar

INDIA Vs AUSTRALIA ODI Stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोस‍िएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium) में वनडे फॉर्मेट में 5 बार मुकाबला हुआ है. जहां भारत ने महज एक मुकाबला जीता है, वहीं उसे चार मैचों में हार मिली है. खास बात यह है कि पिछले चार मैचों में टीम इंडिया को हार मिली है. 3 नवम्बर 1996 को इस वेन्यू पर भारत को एकमात्र जीत मिली है. शेष सभी मैचों में उसे श‍िकस्त का मुंह देखना पड़ा है. इस वेन्यू पर दोनों ही टीमों के बीच आख‍िरी बार भ‍िड़ंत 10 मार्च 2019 को हुई थी, जहां टीम इंडिया को 4 विकेट से हार मिली.     

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे में हेड डू हेड 

दोनों ही देशों के बीच अब तक कुल 146 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें भारत को 54 में जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 82 वनडे जीते हैं. वहीं 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं न‍िकला है. 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे में हेड टू हेड (वेन्यू भारत)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में कुल 67 वनडे खेले गए हैं. जहां टीम इंडिया  30 मैच जीते हैं, वहीं 32 में हार मिली है. 5 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है. 

ऑस्ट्रेलिया और भारत का मोहाली में रिकॉर्ड 

कंगारू टीम का मोहाली में वनडे में रिकॉर्ड बहुत शानदार है. उसने यहां कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जहां उसे 6 में जीत और एक में हार मिली, जो भारत के ख‍िलाफ है. वहीं टीम इंडिया ने यहां अब तक कुल 16 मैच खेले हैं. इसमें 10 में जीत और 6 में हार मिली है. 
 

Advertisement
Advertisement