सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल India Vs Australia 2023 1st one Day Mohali Live Score, Highlights,Cricket Commentary in Hindi: टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर ने 52 और जोश इंगलिस ने 45 रनों की पारी खेली. वहीं स्टीव स्मिथ ने 41 और लाबुशेन ने 39 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हासिल किए. वहीं बुमराह, अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला.
मोहाली में हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस अहम मुकाबले से जुड़े अपडेट्स, लाइव क्रिकेट स्कोर और हिंदी कमेंट्री के लिए हमारे साथ बने रहें और इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है. भारतीय टीम ऐसी दूसरी टीम है जिसने एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 का तमगा हासिल किया. इससे पहले साउथ अफ्रीका ही ऐसा कर पाई थी.
🚨 BREAKING: India script rankings history by achieving rare feat after victory in first ODI against Australia!#INDvAUS | Details 👇
— ICC (@ICC) September 22, 2023
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली के मैदान पर 27 साल बाद जीत हासिल की है. इससे पहले इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत की आखिरी जीत नवंबर 1996 में आई थी. तब उसने कंगारू टीम को पांच रन से पराजित किया था.
रन चेज में भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 71, केएल राहुल ने नाबाद 58 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रन बनाए. राहुल ने सीन एबॉट की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई.
भारत को 12 गेंदों पर छह रन बनाने हैं. राहुल और जडेजा क्रीज पर हैं.
भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 12 रन बनाने हैं.
सूर्यकुमार यादव बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए हैं. सूर्यकुमार को सीन एबॉट ने मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया.
आखिरी 23 ओवरों में भारत को 13 रन बनाने हैं. सूर्यकुमार यादव अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं, सूर्या ने 47 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा.
A well made half-century for @surya_14kumar off 47 deliveries.
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
His 3rd in ODIs.
Live - https://t.co/H6OgLtww4N… #INDvAUS@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/sZYHyaujXu
भारत को जीत के लिए पांच ओवरों में 24 रन चाहिए. सूर्यकुमार यादव 40 और केएल राहुल 40 रन पर खेल रहे हैं.
भारत को जीत के लिए छह ओवरों में 30 रन चाहिए.
भारतीय पारी में 42.3 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय चार विकेट पर 236 रन है. केएल राहुल 34 और सूर्यकुमार यादव 33 रन पर खेल रहे हैं.
40 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. भारत का स्कोर चार विकेट पर 221 रन है. केएल राहुल 29 और सूर्यकुमार यादव 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए 60 गेंदों पर 54 रन बनाने हैं.
37 ओवरों के बाद भारत का स्कोर चार विकेट 205 रन है. केएल राहुल 24 और सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन (18) आखिरी आउट होने वाले प्लेयर रहे, जिन्हें पैट कमिंस ने विकेटकीपर जोश इंगलिस के हाथों कैच कराया.
32 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 182 रन है. ईशान किशन 18 और केएल राहुल 15 रन पर खेल रहे हैं.
Did You Watch?
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
A solid opening act, courtesy @Ruutu1331.
Relive his knock 👇👇https://t.co/q9ZY8VST0Y#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/AptNzXW7DL
टीम इंडिया को तीसरा झटका लग चुका है. एडम जाम्पा ने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया. गिल ने 63 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो सिक्स शामिल रहे. भारत का स्कोर 26 ओवरों के बाद तीन विकेट पर 156 रन है.
श्रेयस अय्यर (3 रन) रन-आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 23,4 ओवरों में दो विकेट पर 148 रन है. केएल राहुल 0 और शुभमन गिल 72 रन पर खेल रहे हैं.
भारत को पहला झटका लग चुका है. एडम जाम्पा ने ऋतुराज गायकवाड़ को एलबीडब्ल्यू आउट किया. ऋतुराज ने 77 गेंदों पर 71 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे. भारत का स्कोर 21.4 ओवरों के बाद एक विकेट पर 142 रन है.
शुभमन गिल के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. ऋतुराज ने सात चौके की मदद से 60 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. भारत का स्कोर 17.4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 112 रन है.
Ruturaj Gaikwad joins the party with a fine half-century.
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
Brings up his maiden ODI FIFTY.
Live - https://t.co/F3rj8GI20u… #INDvAUS@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/58D1HTsNh7
शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल ने 37 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे. 14 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 95 रन है.
भारतीय पारी में 13 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय बिना किसी नुकसान के 83 रन है. शुभमन गिल 42 और ऋतुराज गायकवाड़ 39 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम के 50 रन पूरे हो चुके हैं. 8.4 ओवरों का खेल अभी तक हुआ है. शुभमन गिल 30 और ऋतुराज गाकवाड़ 21 रन पर खेल रहे हैं.
6.1 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 42 रन है. शुभमन गिल 25 और ऋतुराज गायकवाड़ 16 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 277 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए.डेविड वॉर्नर ने 52 और जोश इंगलिस ने 45 रनों की पारी खेली. वहीं स्टीव स्मिथ ने 41 और लाबुशेन ने 39 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हासिल किए. वहीं बुमराह, अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
A sensational fifer for @MdShami11 in the 1st ODI as Australia are all out for 276 runs.#TeamIndia chase coming up shortly. Stay tuned.
Scorecard - https://t.co/H6OgLtww4N… #INDvAUS@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/94BglCwLgt
शमी ने अपना पांचवां विकेट ले लिया है. सीन एबॉट को शमी ने बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49 ओवरों के बाद 9 विकेट पर 263 रन है.
That has been one special effort with the ball!
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
A second ODI FIFER for @MdShami11 ! #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/qXbQCAIZxQ
ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका लगा है. मोहम्मद शमी ने मैथ्यू शॉर्ट को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करा दिया. शॉर्ट ने दो रनों का योगदान दिया. 48.2 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 254 रन है.
ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लग चुका है. जसप्रीत बुमराह ने जोस इंगलिस को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. इंगलिस ने 45 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे.
ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा है. मार्कस स्टोइनिस को मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया. 46.4 ओवरों के बाद स्कोर छह विकेट पर 248 रन है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43.4 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 224 रन है. जोश इंगलिस 33 और मार्कस स्टोइनिस 18 रन पर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा है. कैमरन ग्रीन 31 रन बनाकर रन-आउट हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 187 रन है.
ICYMI
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
Direct-Hit Alert!
Confusion in the middle & @surya_14kumar gets the throw right to dismiss Cameron Green.#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Alg6Avxyif
क्लिक करें: अश्विन को मिली टीम इंडिया में जगह तो इस क्रिकेटर ने उड़ाया चहल-सुंदर का मजाक
37.4 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 176 रन है. जोश इंगलिस 9 और कैमरन ग्रीन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मोहाली में मैदान से कवर्स हट चुके हैं, कुछ देर में मैच शुरू होगा.
The covers are coming off now.
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
More details on resumption of play shortly.#INDvAUS https://t.co/U2CaTDffb5
India vs Australia 1st ODI Mohali Weather Update: मोहाली में हुई बारिश, भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच रुक गया है. इस समय ऑस्ट्रेलिया ने 35.4 ओवर्स में 166/4 का स्कोर खड़ा कर लिया है. कैमरन ग्रीन (21) और जोश इंगलिस (3) विकेट पर टिके हुए हैं. इसके बाद बल्लेबाजी मार्कस स्टोइनिस,मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस, सीन एबॉट, एडम जाम्पा आएंगे.
UPDATE - Rain stops play in Mohali.#INDvAUS
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
अश्विन ने दिलाई टीम इंडिया को चौथी सफलता, मार्नस लाबुशेन (39) स्टम्प आउट हो गए. अश्विृन का यह मैच में पहला विकेट रहा.
मोहाली में मौसम बिगड़ने के संकेत मिल रहे हैं. अभी 4 भी नहीं बजे हैं. मैदान में फ्लड लाइट हुईं ऑन.
31 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 155 रन है. मार्नस लाबुशेन 33 और कैमरन ग्रीन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मोहाली के मैदान में चल रही है बेहद तेज हवा.
6 ओवर्स करने के बाद अश्विन को सफलता नहीं मिली है. इन ओवर्स में अश्विन ने कुल 36 रन दिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर अभी क्रीज पर कैमरन ग्रीन और मार्नस लॉबुशेन टिके हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर की समाप्ति के बाद 126/3 का स्कोर खड़ा कर लिया है.
स्टीव स्मिथ (41) पर हुए आउट, मोहम्मद शमी ने किया बोल्ड. शमी का मैच में यह अब तक का दूसरा विकेट है.
ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर (52) के रूप में दूसरा झटका लगा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 98/2. अब बल्लेबाजी करने मार्नस लॉबुशेन आए हैं.
डेविड वॉर्नर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर के बाद 82/1.
ऑस्ट्रेलिया ने 14.4 ओवर्स में 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया 12 ओवर में 51/1 के स्कोर पर है.
मैच का नौवां ओवर अश्विन ने फेंका
नौवां ओवर शार्दुल ठाकुर फेंक रहे हैं, उनकी पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर ने चौका जड़ा.
1ST ODI. 8.1: Shardul Thakur to David Warner 4 runs, Australia 35/1 https://t.co/F3rj8GI20u #INDvAUS @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31/1 (8 ओवर)
डेविड वॉर्नर: 6, स्टीव स्मिथ: 17
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 27/1 (7 ओवर)
डेविड वॉर्नर: 6
स्टीव स्मिथ: 13
6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 26/1 , वॉर्नर (6) और स्टीव स्मिथ (12) रन बनाकर खेल रहे हैं.
बुमराह ने अपना पहला और दूसरा ओवर मेडन किया.
Bumrah starts with a maiden 👌#OneFamily #INDvAUS
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 22, 2023
मोहम्मद शमी ने इस अंदाज में किया मिशेल मार्श को आउट.
Early success for #TeamIndia!
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
A wicket for @MdShami11 as Shubman Gill takes the catch.
Australia lose Mitchell Marsh.
Live - https://t.co/F3rj8GI20u… #INDvAUS@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cNcwJeQiXN
ऑस्ट्रेलिया को भारत ने पहला झटका दिया. मोहम्मद शमी ने मिशेल मार्श को स्लिप में शुभमन गिल के हाथों पहले ही ओवर में कैच आउट आउट करवाया.
हरे-भरे आउटफील्ड के साथ साफ नीला आसमान... क्रिकेट खेलने के लिए आदर्श दिन है. हालांकि काफी गर्मी और उमस है.
पिच सपाट है. घास केवल पिच को बांधने के लिए है. ऐसे में तेज गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. गेंद को बल्ले पर अच्छी तरह से आना चाहिए. ओस की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने कहा, 'यह लक्ष्य का पीछा करने के लिए अच्छा मैदान है. जाहिर तौर पर हमें कुछ बिंदुओं पर और बेहतर करने की जरूरत है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी और प्रतिस्पर्धी है और उनके खिलाफ खुद को चुनौती देना अच्छा है.'
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, आर. अश्विन और मो. शमी
टीम ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जाम्पा
टीम इंडिया में पांच बदलाव हुए हैं, ऋतुराज, श्रेयस समेत 5 खिलाड़ियों की वापसी
भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला
भारत ने पहले दो वनडे के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया है. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे.
#TeamIndia all set to take on Australia in the 1st ODI in Mohali.#INDvAUS @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/N1vMI2m88e
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में होने वाले पहले वनडे मैच में रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी उनके आने पर खुशी जताई है. वहीं अश्विन ने कहा कि उन्हें हमेशा टीम मैनेजमेंट ने हमेशा उनकी जगह को लेकर बताया है. देखें वीडियो
𝗙𝗼𝗿 𝗺𝗲, 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁 𝗶𝘀 𝘃𝗲𝗿𝘆 𝗰𝗹𝗼𝘀𝗲 𝘁𝗼 𝗺𝘆 𝗵𝗲𝗮𝗿𝘁 🙌
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
An excited @ashwinravi99 speaks about trying to push barriers, taking pride in performance & enjoying the game 👌👌 - By @28anand
Full Interview 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvAUS
INDIA Vs AUSTRALIA ODI Stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium) में वनडे फॉर्मेट में 5 बार मुकाबला हुआ है. जहां भारत ने महज एक मुकाबला जीता है, वहीं उसे चार मैचों में हार मिली है. खास बात यह है कि पिछले चार मैचों में टीम इंडिया को हार मिली है. 3 नवम्बर 1996 को इस वेन्यू पर भारत को एकमात्र जीत मिली है. शेष सभी मैचों में उसे शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है. इस वेन्यू पर दोनों ही टीमों के बीच आखिरी बार भिड़ंत 10 मार्च 2019 को हुई थी, जहां टीम इंडिया को 4 विकेट से हार मिली.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे में हेड डू हेड
दोनों ही देशों के बीच अब तक कुल 146 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें भारत को 54 में जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 82 वनडे जीते हैं. वहीं 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है.
Preps before the start of a cracking series 👌 😎#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/Jmwm7FkfmN
— BCCI (@BCCI) September 21, 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे में हेड टू हेड (वेन्यू भारत)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में कुल 67 वनडे खेले गए हैं. जहां टीम इंडिया 30 मैच जीते हैं, वहीं 32 में हार मिली है. 5 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है.
ऑस्ट्रेलिया और भारत का मोहाली में रिकॉर्ड
कंगारू टीम का मोहाली में वनडे में रिकॉर्ड बहुत शानदार है. उसने यहां कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जहां उसे 6 में जीत और एक में हार मिली, जो भारत के खिलाफ है. वहीं टीम इंडिया ने यहां अब तक कुल 16 मैच खेले हैं. इसमें 10 में जीत और 6 में हार मिली है.