India Tour Of Sri Lanka 2024: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 42 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया. अब जिम्बाब्वे सीरीज की समाप्ति के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को आराम नहीं मिलने वाला है.
श्रीलंका के खिलाफ होंगे 6 मुकाबले
भारतीय टीम इसी महीने श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है, जहां उसे तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. यह दौरा टीम इंडिया के लिए काफी खास रहने वाला है. बता दें कि इसी दौरे के जरिए गौतम गंभीर बतौर हेड कोच अपने कार्यकाल का आगाज करेंगे. पिछले महीने रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. उस टूर्नामेंट के साथ ही बतौर कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया. ऐसे में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया.
Straight from Harare! 📍
A special video message followed by the Fielding Medal 🏅 Ceremony!
Class, Smiles & Generosity All Around! ☺️
Subhadeep Ghosh 🤝 T Dilip#TeamIndia | #ZIMvIND | @VVSLaxman281 | @rinkusingh235 pic.twitter.com/GBrtU85kUF— BCCI (@BCCI) July 15, 2024
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 12 दिनों में कुल मुकाबले खेलेगी. पहले भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 27, दूसरा टी20 28 और आखिरी टी20 मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.
फिर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को होगा. फिर 4 और 7 अगस्त को बाकी के दो ओडीआई मैच होंगे. तीनों वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. 50-50 ओवरों के ये एकदिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होंगे.
इस दौरे पर कौन करेगा कप्तानी?
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी हफ्ते टीम का ऐलान किया जा सकता है. इस दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है. जबकि वनडे की कमान केएल राहुल को दी जा सकती है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा इस दौरे पर नए जाएंगे. बता दें कि रोहित वर्ल्ड कप के बाद ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में श्रीलंका दौरे पर टी20 में हार्दिक और वनडे में केएल राहुल कप्तान हो सकते हैं.
भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो