scorecardresearch
 

India Playing 11 vs New Zealand 1st odi: प्लेइंग-11 में सूर्यकुमार-ईशान किशन, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर की भी वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हुए बड़े बदलाव

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. मैच में सूर्यकुमार और ईशान किशन साथ खेलते दिखेंगे. जबकि हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है...

Advertisement
X
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन. (Getty)
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन. (Getty)

India Playing 11 vs New Zealand 1st ODI: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है. मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बड़े बदलाव किए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को एक साथ रखा गया है. सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ पिछला वनडे मैच भी खेला था. उस मैच में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया था. 

शार्दुल ने दिसंबर में पिछला वनडे खेला था

मगर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में हार्दिक की भी वापसी हुई है. इनके साथ ही स्टार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की भी टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है. शार्दुल ने पिछला वनडे मैच पिछले साल ही दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर खेला था. उसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला. अब शार्दुल की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है.

बतौर विकेटकीपर राहुल की जगह ईशान को मौका

Advertisement

शार्दुल को जगह देने के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक को आराम दिया गया है. जबकि श्रेयस अय्यर पहले ही पीठ की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव टीम में बरकरार हैं. जबकि विकेटकीपर केएल राहुल ने शादी के कारण छुट्टी ली है, तो उनकी जगह बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को मौका दिया गया है.

साथ ही स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने भी इस सीरीज से छुट्टी ले ली है. इस तरह अक्षर की कमी वॉशिंगटन सुंदर पूरी करते नजर आएंगे. स्पिन डिपार्टमेंट में वॉशिंगटन का साथ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव देते दिखाई देंगे.

पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपले, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.

 

Advertisement
Advertisement