scorecardresearch
 

India vs New Zealand, World Cup 2023: शमी के बाद चला कोहली मैजिक... भारत का विजय रथ, न्यूजीलैंड से 20 साल बाद लिया बदला

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार (22 अक्टूबर) को धर्मशाला के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में विराट कोहली की धांसू पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. साथ ही कीवी टीम ने 20 साल बाद बदला भी लिया है...

Advertisement
X
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने खेली मैच विनिंग पारी. (Getty)
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने खेली मैच विनिंग पारी. (Getty)

India vs New Zealand, World Cup 2023: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और फिर चेज मास्टर विराट कोहली के मैजिक के दम पर भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना विजय रथ जारी रखा है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट का अपना 5वां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार (22 अक्टूबर) को धर्मशाला के मैदान पर खेला.

इस मैच में कीवी टीम ने 274 रनों का बड़ा टारगेट सेट किया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है. यह भारतीय टीम ने धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास रचा है.

20 साल बाद लिया न्यूजीलैंड टीम से बदला

इससे पहले धर्मशाला में 227 रनों का सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ था. जनवरी 2013 में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह टारगेट चेज करते हुए मैच जीता था. इसके साथ ही किसी आईसीसी टूर्नामेंट में 20 साल बाद न्यूजीलैंड से बदला लिया है.

आईसीसी इवेंट में भारत ने पिछली बार मार्च 2003 में न्यूजीलैंड को हराया था. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2016 & 2021), 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हार मिली थी.

Advertisement

इस तरह शमी ने न्यूजीलैंड को 273 रनों पर समेटा

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 273 रन बनाए थे. टीम के लिए डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सके.

भारतीय टीम गेंदबाज शुरुआत से ही न्यूजीलैंड टीम पर हावी रहे थे. मगर दो बड़े कैच छोड़ने के कारण रचिन और डेरेन के बीच बड़ी पार्टनरशिप हुई. मगर उसके बाद मोहम्मद शमी ने वापसी करवाई और सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया.

The HPCA Stadium was set alight after India's win over New Zealand, India vs New Zealand, Men's ODI World Cup, Dharamsala, October 22, 2023

शमी के बाद कोहली ने चलाया अपना मैजिक

274 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 46, रवींद्र जडेजा ने 39 और केएल राहुल ने 33 रन बनाए. कीवी टीम के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए.

एक समय भारतीय टीम ने 191 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. एक तरफ लगातार विकेट गिर रहे थे, तो दूसरी ओर विराट कोहली ने मोर्चा संभाले रखा था. उन्होंने आखिरी दम तक हार नहीं मानी. कोहली ने श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और फिर रवींद्र जडेजा के साथ अर्धशतकीय पार्टनरशिप कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.

Advertisement

मैच में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड की टीम: डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement