Jasprit Bumrah, IND vs ENG 2nd Test: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले को आज (5 फरवरी) भारतीय टीम ने 106 रनों के अंतर से जीत लिया. मुकाबले के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 9 विकेट लेकर बैजबॉल की कमर ही तोड़ दी.
इस मुकाबले में बुमराह ने पहली पारी में 45 रन देकर 6 विकेट झटके थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 46 रन देकर 3 विकेट निकाले. इस दमदार प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यशस्वी ने की धमाकेदार प्रदर्शन की शुरुआत
इस मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने भी अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड टीम के दांत खट्टे किए हैं. इस वाइजैग टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन की शुरुआत यशस्वी ने की थी. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
इसके बाद यशस्वी ने 290 गेंदों पर 209 रनों की पारी खेली. उन्होंने 7 छक्के और 19 चौके जमाए. इसके बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 396 रन बनाए. इसके बाद जब इंग्लैंड टीम बैटिंग करने आई और अपना बैजबॉल गेम खेलना शुरू ही किया था कि बुमराह ने कहर बरपाना शुरू कर दिया.
शुभमन गिल ने दूसरी पारी में संभाला मोर्चा
इस पारी में बुमराह ने 45 रन देकर 6 विकेट झटके. बुमराह की आंधी में इंग्लैंड टीम ऐसी उड़ी की 253 रनों पर ही ढेर हो गई. इसके बदौलत पहली पारी में भारतीय टीम को 143 रनों की बढ़त मिली थी. यहां से भारतीय टीम को दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत थी. इसकी जिम्मेदारी इस बार शुभमन गिल ने उठाई.
गिल ने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 147 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 11 चौके जमाए. इसके बदौलत दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 399 रनों का टारगेट सेट किया. इतना बड़ा टारगेट अब तक भारतीय जमीन पर कोई भी टीम हासिल नहीं कर सकी.
बुमराह ने दोनों पारियों में इंग्लैंड की कमर तोड़ी
यह रिकॉर्ड इस बार भी बदस्तूर जारी रहा. हालांकि इंग्लैंड टीम अपने घमंड में आकर पहले ही भारतीय टीम को चैलेंज कर दिया था और कहा था कि वो 60-70 ओवर में ही चेज कर लेगी. मगर बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के आगे इंग्लैंड का बैजबॉल गेम दूसरी पारी में भी पंचर हो गया.
बुमराह और अश्विन ने 3-3 विकेट निकालते हुए इंग्लैंड टीम को 292 रनों पर ही समेट दिया. यानी बल्लेबाजी में पहले यशस्वी और फिर गिल ने धमाल मचाया. मगर गेंदबाजी में बुमराह दोनों पारियों में हावी रहे. उनके आगे इंग्लैंड टीम की एक नहीं चली. इस तरह भारतीय टीम ने दूसरा मैच जीत लिया है. अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.
वाइजैग टेस्ट में भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड टीम: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.