scorecardresearch
 

Ind vs SL 3rd ODI: तीसरे मैच से पहले पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंची टीम इंडिया, वायरल हुई खिलाड़ियों की फोटो

टीम इंडिया और श्रीलंका केे बीच तीसरा वनडे मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. इस तीसरे मुकाबले से पहलेे भारतीय खिलाड़ियों ने पद्मनाभ स्वामी मंदिर का दौरा किया. सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ी पारंपरिक भारतीय परिधान (धोती) पहने नजर आए. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
भारतीय खिलाड़ी पद्मनाभ स्वामी मंदिर में (@Twitter)
भारतीय खिलाड़ी पद्मनाभ स्वामी मंदिर में (@Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला रविवार (15 जनवरी) को तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले ही शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. अब भारतीय टीम का लक्ष्य तीसरे वनडे मुकाबले को जीतकर मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करने पर होगा. तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम पहुंच भी चुकी है. 

तीसरे वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया. इन खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल शामिल थे. सदियों पुराने इस प्राचीन मंदिर का दर्शन के दौरान भारतीय खिलाड़ी पारंपरिक परिधान (धोती) पहने नजर आए. इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने केरल राज्य की तारीफ करते हुए फैन्स को यहां आने की सलाह दी थी. विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ बीच पर नाश्ता करते हुए तस्वीर भी शेयक की थी. कोहली ने कहा, 'केरल में होना किसी आनंद से कम नहीं है. मुझे यहां आना अच्छा लगता है. केरल की सुंदरता का अनुभव किया जाना चाहिए और मैं सभी को सलाह दूंगा कि वे यहां आएं और ऊर्जा का अनुभव करें. केरल निश्चित रूप से अपने पैरों पर वापस लौट चुका है और यहां आना बिल्कुल सुरक्षित है. हर बार जब मैं यहां होता हूं तो यह जगह मुझे खुशी का अनुभव कराता है.'

Advertisement

चहल कुलदीप

सूर्या-ईशान को मिलेगा मौका?

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम अपनी प्लेइंग-11 इलेवन में कोई बदलाव करती है या नहीं. ओपनर ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पहले दो मैचों में चांस नहीं मिला था, ऐसे में उन्हें अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार है. ईशान किशन और सूर्यकुमार हालिया दिनों में शानदार फॉर्म में रहे हैं. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में डबल सेंचुरी जड़ा था. वहीं सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में शतकीय पारी खेली थी.

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

 

Advertisement
Advertisement