scorecardresearch
 

गुवाहाटी टेस्ट को जीतना नामुमक‍िन, इतने रन तो चौथी पारी में कभी भी चेज ही नहीं हुए... अब क्या करेंगे गंभीर-पंत?

कोलकाता टेस्ट के बाद गुवाहाटी टेस्ट भी भारतीय टीम के हाथों से फ‍िसलता जा रहा है. चौथे दिन भी अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जिस तरह विकेट पर डटकर बल्लेबाजी की, उससे यह बात तो तय है कि इस मैच का नतीजा भारतीय टीम की ओर बहुत मुश्क‍िल से ही झुकेगा. इसकी वजह क्या है तो वो जान लीजिए...

Advertisement
X
जैसे पंत बॉल पकड़ने के ल‍िए चौथे दिन डाइव लगाकर लड़खड़ाकर ग‍िरे, ठीक वैसे ही भारत गुवाहाटी टेस्ट में लड़खड़ा गया है (Photo: PTI)
जैसे पंत बॉल पकड़ने के ल‍िए चौथे दिन डाइव लगाकर लड़खड़ाकर ग‍िरे, ठीक वैसे ही भारत गुवाहाटी टेस्ट में लड़खड़ा गया है (Photo: PTI)

Highest chased target in Test cricket: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट का मंगलवार (25 नवंबर) को चौथा दिन रहा. जहां साउथ अफ्रीकी की टीम ने देखते-देखते ही लीड 548 रनों कर कर दी. इस दौरान टीम ने एक ऐसा आंकड़ा भी क्रॉस कर लिया, जो कभी भी एश‍िया में चौथी पारी में बना ही नहीं है. 

साउथ अफ्रीकी टीम ने ट्र‍िस्टन स्टब्स के 94 रनों की बदौलत 260/5 पर पारी घोष‍ित कर दी. इस तरह भारत के सामने अब 549 रनों का टारगेट है. स्टब्स के आउट होते ही अफ्रीकी टीम ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्र‍ित कर दिया.  

इसका मतलब यह है कि साउथ अफ्रीकी टीम ने अब तक जो लीड कर ली है, वो किसी भी सूरत में टेस्ट क्रिकेट में चेज नहीं हुई है. वही एश‍िया में तो यह दिवास्वप्न जैसा है.

ऐसे में भारतीय टीम के लिए गुवाहाटी टेस्ट को जीतना नामुमक‍िन लग रहा है. हां, कोई चमत्कार ही हो गया तो बात दूसरी है. फ‍िलवक्त तो ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को ड्रॉ ही कर ले तो बहुत बड़ी बात होगी. 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में सबसे बड़ा सफल चेज 418 रन का है. लेकिन एशिया में आज तक कोई टीम 400 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है. 

Advertisement

एशियाई महाद्वीप में सबसे बड़ा सफल चेज 2021 में चटगांव में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ 395 रन का किया था. भारत में चौथी पारी में सबसे बड़ा सफल चेज 2008 में चेन्नई टेस्ट में हुआ था, जब मेजबान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी.

टेस्ट की चौथी पारी में चेज किया गया सबसे बड़ा टारगेट

1) 418 - वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2003
2) 414 - साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2008
3) 404 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1948
4) 403 - भारत  बनाम वेस्टइंडीज, 1976
5) 395 - वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, 2021

भारत vs साउथ अफ्रीका (H2H)
कुल टेस्ट मैच: 45
भारत ने जीते: 16
साउथ अफ्रीका ने जीते: 19
ड्रॉ- 10

भारत vs साउथ अफ्रीका H2H (भारत में)
कुल टेस्ट मैच: 20
भारत ने जीते: 11
साउथ अफ्रीका ने जीते: 6
ड्रॉ: 3
गुवाहाटी टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: र‍यान रिकेल्टन, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, साइमन हार्मर और केशव महाराज.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement