scorecardresearch
 

Chepauk stadium Test Stats, Records: चेन्नई टेस्ट में टीम इंड‍िया पहले बल्लेबाजी करेगी या गेंदबाजी... रोहित शर्मा टॉस हारे तो बिगड़ेगा खेल? देखें आंकड़े

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 स‍ितंबर से सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए आपको बताते हैं आख‍िर यहां पहले बैट‍िंग करने वाली टीम जीतती है या पहले गेंदबाजी करने वाली... आंकड़े द‍िलचस्प हैं.

Advertisement
X
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 स‍ितंबर से सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा (PTI)
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 स‍ितंबर से सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा (PTI)

चेन्नई के चेपॉक में मौजूद एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 19 स‍ितंबर से सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऐसे में तमाम क्रिकेट फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आख‍िर चेन्नई की प‍िच का म‍िजाज कैसा है. चेन्नई में टॉस जीतने के बाद क्या करना चाहिए? पहले बैट‍िंग या पहले बॉलिंग... रोहित शर्मा चेपॉक में अगर टॉस जीतते हैं तो क्या करेंगे? यहां गौर करने वाली बात यह है कि टीम इंड‍िया का र‍िकॉर्ड बाद में यहां बल्लेबाजी करते हुए खराब है. महज एक बार ही ऐसा हुआ जब क‍िसी टीम ने यहां टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की है, 1982 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में ऐसा हुआ था, तब यह मैच ड्रॉ रहा था. टॉस अंग्रेज टीम ने जीता था.  

भारतीय टीम ने चेन्नई के चेपॉक में सबसे पहले फरवरी 1934 में पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के ख‍िलाफ खेला, इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम 202 रनों से हार गई. वहीं, भारतीय टीम ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ हाल‍िया टेस्ट मैच फरवरी 2021 में खेला. जहां उसने इंग्लैंड को 317 रनों से पटखनी दी. चेन्नई में भारतीय टीम ने कुल मिलाकर 34 मैच खेले हैं, यहां भारत ने कुल 15 मुकाबले जीते हैं. 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. भारतीय टीम यहां 11 मैच हारी है. और एक मैच टाई रहा है.  

अब इन 34 मुकाबलों को समझें तो यहां जि‍स टीम ने पहले बल्लेबाजी की है, वह 12 बार जीती है. वहीं दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम 10 बार जीती है. 11 मैच ड्रॉ रहे हैं और 1 मैच टाई रहा है.

Advertisement

भारतीय टीम ने यहां 11 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी की है. इनमें 6 मैचों में उसे जीत मिली है, वहीं 1 मैच में उसे हार मिली, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे हैं. भारतीय टीम ने यहां पहले गेंदबाजी करते हुए कुल 23 मुकाबले खेले हैं. इनमें 9 मैचों में उसे जीत मिली है, 6 मैचों में हार 1 मैच टाई और 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. यानी यह साफ है कि बाद में गेंदबाजी करना चेपॉक में टीम इंड‍िया को शूट नहीं करता है. ऐसे में रोह‍ित टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का ही व‍िकल्प चुनेंगे.  

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड 
कुल मैच 13 
भारत जीता 11  
बांग्लादेश जीता 0 
ड्रॉ 2  

भारत का चेन्नई में प्रदर्शन (टेस्ट) 
कुल मैच: 34    
भारत जीता: 15 
ड्रॉ: 7    
भारत हारा: 11    
टाई 1    

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज 
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता 
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता 
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 

Advertisement

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन, नईम हसन,खालिद अहमद

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement