ICC ODI World Cup 2023 All Records Full Details: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को शुरू हुए जुमा-जुमा चंद ही दिन ही हुए हैं, लेकिन इतने दिनों के बीच ही बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से गेंदबाजों की लहर निकालकर रख दी है. इक्का-दुक्का रिकॉर्ड गेंदबाजों के नाम हुए हैं, वहीं ज्यादातर कई नए रिकॉर्ड्स पर बल्लेबाजों ने कब्जा कर लिया है.
पाकिस्तान ने 10 अक्टूबर को हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड रन चेज (345) हासिल किया. वहीं लगातार किसी एक टीम (श्रीलंका) के खिलाफ लगातार 8 जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था, जिसने लगातार 7 बार पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के मुकाबलों में रौंदा है. वहीं वेस्टइंडीज ने 6 बार जिम्बाब्वे को हराया था.
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में एक और दिलचस्प रिकॉर्ड बना. दरअसल, इस वनडे मैच में 4 शतक लगे. श्रीलंका की ओर से सदीरा समरविक्रमा (108) और कुसल मेंडिस (122) ने शतक ठोके, वहीं पाकिस्तान की ओर से अबदुल्ला शफीक (113) और मोहम्मद रिजवान (131 नॉट आउट) शतकवीर रहे. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ. वहीं कुल मिलाकर वनडे फॉर्मेट में ऐसा तीसरी बार हुआ. वहीं शफीक ने अपने शतक से एक गजब का कीर्तिमान अपने नाम किया. वह वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं.
वर्ल्ड कप के लिए जो पिच बनाई गई हैं, वो बल्लेबाजों के लिए अब तक स्वर्ग सरीखी रही हैं. वहीं गेंदबाजों को भारतीय पिचों पर दम सा निकल गया है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक खेले गए 8 मैचों में 10 शतक आए हैं.
बहरहाल, क्रिकेट वर्ल्ड कप के सभी मैचों में अब तक कई ऐसे रिकॉर्ड बन चुके हैं. जो शायद निकट भविष्य में ना टूट पाएं. आइए इन्हीं रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं. वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक, वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा चेज, वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट जैसे कई रिकॉर्ड बन चुके हैं.

रिकॉर्ड नंबर 1: वर्ल्ड कप में किसी एक टीम के खिलाफ लगातार जीत का रिकॉर्ड
8 - पाकिस्तान vs श्रीलंका
7 - भारत vs पाकिस्तान
6 - वेस्टइंडीज vs जिम्बाब्वे
रिकॉर्ड नंबर 2: वर्ल्ड कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछे करने का रिकॉर्ड
345, पाकिस्तान vs श्रीलंका, हैदराबाद, 2023*
328, आयरलैंड vs इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2011
322, बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज, टॉन्टन, 2019
319, बांग्लादेश vs स्कॉटलैंड, नेल्सन, 2015
313, श्रीलंका vs जिम्बाब्वे, न्यू प्लायमाउथ, 1992
रिकॉर्ड नंबर 3: सबसे तेज छह वनडे शतक (पारी के हिसाब से)
23 - डेविड मलान
27-इमाम-उल-हक
29- उपुल थरंगा
32- बाबर आजम
34- हाशिम अमला
रिकॉर्ड नंबर 4: वर्ल्ड कप में सबसे कम गेंदों पर 50 विकेट लेने वाले बॉलर
941 - मिचेल स्टार्क
1187 - लसिथ मलिंगा
1540 - ग्लेन मैक्ग्रा
1562 - मुथैया मुरलीधरन
1748 - वसीम अकरम
रिकॉर्ड नंबर 5: वर्ल्ड कप में सबसे कम पारियों में हजार रन का रिकॉर्ड
19 पारी- डेविड वार्नर
20 पारी- सचिन तेंदुलकर/ एबी डिविलियर्स
21 पारी- विव रिचर्ड्स/ सौरव गांगुली
22 पारी- मार्क वॉ 22/हर्शल गिब्स
रिकॉर्ड नंबर 6: आईसीसी वनडे- टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
2785 - विराट कोहली (64 पारी)
2719 - सचिन तेंदुलकर (58)
2422 - रोहित शर्मा (64)
1707 - युवराज सिंह (62)
1671 - सौरव गांगुली (32)
रिकॉर्ड नंबर 7: वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक
साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 7 अक्टूबर को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. एडेन मार्करम ने महज 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया. यह वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक रहा. मार्करम ने आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. ओ ब्रायन ने 2011 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों में शतक लगाया था. मार्करम ने 54 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
49- एडेन मार्करम बनाम श्रीलंका, दिल्ली, 2023
50- केविन ओ'ब्रायन बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2011
51- ग्लेन मैक्सवेल बनाम श्रीलंका, सिडनी, 2015
52- एबी डिविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी 2015
रिकॉर्ड नंबर 8: वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर
साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में 428/5 का स्कोर खड़ा किया. यह वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रहा. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2015 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ में 417/6 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका ने किसी वनडे वर्ल्ड कप मैच में तीसरी बार और कुल मिलाकर आठवीं बार 400 या उससे ज्यादा रन बनाए. वह ऐसा करने वाली दुनिया की इकलौती टीम भी बन गई.
वनडे वर्ल्ड कप में हाइएस्ट स्कोर
428/5- साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दिल्ली 2023
417/6- ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, पर्थ 2015
413/5- भारत बनाम बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन 2007
411/4- साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड, कैनबरा 2015
408/5- साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 2015
रिकॉर्ड नंबर 9: किसी एक वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा रन
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के मुकाबले में कुल 754 रन बने. जो किसी वनडे वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा है. इससे पहले साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के बीच नॉटिंघटम में खेले गए मैच में 714 रन बने थे. साउथ अफ्रीका-श्रीलंका के मुकाबले में कुल 105 बार बाउंड्री लगीं, जो किसी वर्ल्ड कप मैच में मैक्सिमम हैं.
वनडे वर्ल्ड कप मैच में ,एक मैच में सबसे ज्यादा रन
754 रन- साउथ अफ्रीका & श्रीलंका, दिल्ली 2023
714 रन- ऑस्ट्रेलिया & बांग्लादेश, नॉटिंघम 2019
688 रन- ऑस्ट्रेलिया & श्रीलंका, सिडनी 2015
682 रन- इंग्लैंड & पाकिस्तान, नॉटिंघम 2019
676 रन- भारत & इंग्लैंड, बेंगलुरु 2011
वनडे वर्ल्ड कप मैच में सर्वाधिक बाउंड्री
105- साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दिल्ली, 2023
93- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंग्टन, 2015
89- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, बैसेटेरे, 2007
84- श्रीलंका बनाम केन्या, कैंडी, 1996
रिकॉर्ड नंबर 10 : जब वर्ल्ड कप के पहले ही ओवर में लगा छक्का!
5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने आतिशी शुरुआत की. उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में छक्का जड़ा था. 1999 से लेकर अभी तक वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसा हुआ है, जब पहले ही ओवर में छक्का लगा हो. 1999 वर्ल्ड कप से पहले की हरेक गेंद की कमेंट्री उपलब्ध नहीं है. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि 1999 वर्ल्ड कप से पहले शुरुआती ओवर में छक्का लगा है या नहीं.