scorecardresearch
 

Hardik Pandya: 'इंजेक्शन लगे, टखने से खून निकाला गया...', वर्ल्ड कप से बाहर रहने पर हार्दिक पंड्या का छलका दर्द

हार्दिक पंड्या को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद वह एक्शन से दूर थे. हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान बाएं पैर के टखने में चोट लगी थी और वो मुड़ गया था. अब उस इंजरी और वर्ल्ड कप से बीच में ही बाहर होने को लेकर हार्दिक का दर्द छलक पड़ा है.

Advertisement
X
Hardik Pandya (@Getty Images)
Hardik Pandya (@Getty Images)

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी करने वाले हैं. हार्दिक इंजरी से उबर चुके हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस का कैम्प जॉइन कर लिया है. हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था. हार्दिक आईपीएल पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान थे.

हार्दिक पंड्या का छलका दर्द

हार्दिक पंड्या को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इंजरी हो गई थी, जिसके बाद वह एक्शन से दूर थे. हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान बाएं पैर के टखने में चोट लगी थी और वो मुड़ गया था. उनका लिगामेंट टियर हो गया था. इसके चलते हार्दिक को वर्ल्ड कप बीच में ही छोड़ना पड़ा था.

अब उस इंजरी और वर्ल्ड कप 2023 से बीच में ही बाहर होने को लेकर हार्दिक पंड्या का दर्द छलक पड़ा है. हार्दिक ने कहा कि उन्होंने अपनी ओर से फिट होने का पूरा प्रयास किया. विश्व कप में पूरी तरह से नहीं खेल पाने का बोझ हमेशा उनके दिल पर रहेगा. हार्दिक ने कहा कि सूजन के चलते उन्हें अपने टखने से खून निकलवाना पड़ा था.

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मैंने अपनी एड़ी पर तीन अलग-अलग जगहों पर इंजेक्शन लगवाए और सूजन के कारण मेरे टखने से खून निकाला गया. मैं हार नहीं मानना चाहता था. टीम के लिए मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं. अगर एक प्रतिशत भी टीम में वापसी की संभावना हो तो मैं अपनी ओर से पूरा प्रयास करता हूं.'

Advertisement

Hardik Pandya of India reacts in their follow through after bowling during the ICC Men's Cricket World Cup India 2023 between India and Bangladesh at...

उन्होंने कहा, 'मुझे पता था कि अगर खुद को चोट से उबरने के लिए ज्यादा प्रयास करूंगा, तो मैं लंबे समय के लिए चोटिल हो सकता हूं. जब मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा था, तब यह ऐसी चोट में तब्दील हो गई जिससे उबरने में तीन महीने का समय लगता. मैं चलने में सक्षम नहीं था, लेकिन मैं उस समय दौड़ने की कोशिश कर रहा था.'

'सबसे बड़ा गर्व देश के लिए खेलना'

हार्दिक ने आगे कहा, 'जब मैं चोट के बाद मैदान से बाहर तो आया, तो मैंने टीम को सूचित किया कि मैं पांच दिनों में वापस आऊंगा. मैंने 10 दिनों तक वापसी की कोशिश की. टीम में फिर से शामिल होने के लिए दर्द निवारक दवाएं लीं. लेकिन यह अलग तरह की चोट थी और इसके बारे में बहुत कम लोग जानते थे. मेरे लिए सबसे बड़ा गर्व देश के लिए खेलना है. मैं हर हालत में घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप खेलना चाहता था. इसलिए, मैं टीम के लिए वहां रहना चाहता था.'

अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस से जुड़ने पर हार्दिक ने कहा, 'मुंबई शहर ने मुझे आगे बढ़ना सिखाया है, मुझमें विनम्रता और जुझारूपन पैदा किया है. मुझे इस तरह का क्रिकेटर बनाने में MI का काफी अहम योगदान है. मुंबई हमेशा आपको बेहतर बनने के लिए चुनौती देती है और अब मैं आईपीएल के साथ दो साल बाद घर लौटा हूं.'

Advertisement

हार्दिक पंड्या के करियर को संवारने में मुंबई इंडियंस का अहम रोल रहा है. मुंबई ने हार्दिक को साल 2015 में 10 लाख रुपये में खरीदा था. हार्दिक 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल 2021 तक हार्दिक मुंबई के साथ रहे थे. फिर साल 2022 की मेगा नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को रिलीज कर दिया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement