scorecardresearch
 

Happy Birthday Hashim Amla: कभी हाशिम अमला को कहा गया था आतंकी... फिर बल्ले से दिया विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब

हाशिम अमला ने 15 साल के इंटरनेशनल करियर के दौरान अपनी बल्लेबाजी से खूब वाहवाही बटोरी. अमला को अपने करियर के शुरुआती दिनों में मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा था. साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर डीन जोन्स ने उन्हें कमेंट्री के दौरान आतंकवादी कह दिया था.

Advertisement
X
Hashim Amla (@Getty Images)
Hashim Amla (@Getty Images)

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हाशिम अमला आज (31 मार्च) अपना 41 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अमला का शुमार साउथ अफ्रीका के महानतम क्रिकेटर्स में होता है. 15 साल के इंटरनेशनल करियर के दौरान अमला ने अपनी बल्लेबाजी से खूब वाहवाही बटोरी. लंबी दाढ़ी रखने वाले अमला जब पिच पर सेट हो जाते थे, उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता था. हालांकि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा था.

...जब इस दिग्गज ने अमला को कहा आतंकवादी

साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डीन जोन्स ने उन्हें कमेंट्री के दौरान आतंकवादी कह दिया था. यह वाकया साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुए कोलंबो टेस्ट मैच के दौरान घटा था. उस टेस्ट मैच में अमला ने कुमार संगकारा का बेशकीमती कैच लपका था. उस कैच के बाद जोन्स ने कहा था- आतंकवादी अमला ने कैच पकड़ लिया और इसके साथ एक और विकेट अपने नाम किया. डीन जोन्स के इस कमेंट के बाद उन्हें कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था. जोन्स ने बाद में माफी भी मांग ली थी. जोन्स का 24 सितंबर 2020 को मुंबई में निधन हो गया था.

इन आरोपों का हाशिम अमला के क्रिकेटिंग करियर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और उन्होंने बल्ले से मुंहतोड़ जवाब दिया. अमला ने दिसंबर 2004 में कोलकाता में भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. फिर फरवरी में 2019 में पोर्ट एलिजाबेथ में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला. इसके अलावा उन्होंने 2008 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया. अमला ने अपना आखिरी वनडे मैच जून 2019 में श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेला था. अमला ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था.

Advertisement
hashim amla
हाशिम अमला, क्रेडिट: (Getty Images)

अमला को इस वजह से देना पड़ता था जुर्माना

हाशिम अमला एक बेहद धार्मिक व्यक्ति हैं. इस कारण उन्हें अपने करियर के दौरान जुर्माना भी देना पड़ा था. दरअसल, साउथ अफ्रीकी टीम की स्पॉन्सर 'कैसल' नाम की एक बीयर कंपनी थी. अमला ने अपनी जर्सी पर बीयर कंपनी का लोगो लगाने से मना कर दिया था. इस वजह से उन्हें हर महीने कंपनी को 500 डॉलर का जुर्माना देना पड़ा था.

बता दें कि हाशिम अमला का भारत से खास रिश्ता है. अमला के दादा गुजरात के थे और बिजनेस के लिए साउथ अफ्रीका में जाकर बस गए थे. हाशिम अमला के बड़े भाई अहमद अमला भी क्रिकेटर रह चुके हैं. अहमद ने हाशिम से तीन साल पहले (1997/98) फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.

अमला का ऐसा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड

हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट मैचों में 46.64 के एवरेज से 9282 रन बनाए, जिसमें 28 शतक और 41 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं ओडीआई में अमला के नाम पर 49.46 की औसत से 8113 रन दर्ज हैं. ओडीआई में अमला ने 27 शतक और 39 अर्धशतक जड़े. अमला ने टी20 इंटरनेशनल में 33.60 के एवरेज से 1277 रन बनाए, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल रहे. टेस्ट में अमला का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 311 रन है. इसके अलावा वनडे में अमला का बेस्ट स्कोर 159 और टी20I में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रन है.

Advertisement

हाशिम अमला साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट मैच में तिहरा शतक (311* बनाम इंग्लैंड, 2012) जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. हाशिम अमला वनडे इंटरनेशनल में अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं. उन्होंने सबसे कम पारियों में 3000, 4000, 6000 और 7000 ओडीआई रन बनाने का कारनामा किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement