scorecardresearch
 

Gujarat Titans IPL 2024: हार्द‍िक नहीं गुजरात टाइटन्स को खल रही शमी की कमी, IPL में शुभमन ग‍िल की बढ़ी मुसीबत, जानें कैसे?

GT IPL 2024: गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2024 में के अब तक कुल 4 मैच खेले हैं, 2 में उसे जीत मिली और 2 में हार मिली है. गुजरात के इन 4 मैचों के हिसाब से एक चीज साफ है कि नवन‍ियुक्त कप्तान शुभमन गिल को मोहम्मद शमी की कमी साफ झलक रही है. वहीं हार्द‍िक पंड्या का गुजरात से जाने से इस सीजन में क्या असर हुआ है, आइए आपको बताते हैं.

Advertisement
X
गुजरात की टीम को आईपीएल में मोहम्मद शमी की कमी खल रही है
गुजरात की टीम को आईपीएल में मोहम्मद शमी की कमी खल रही है

Gujarat Titans IPL 2024: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स टीम 4 अप्रैल को 1 गेंद शेष रहते हुए पंजाब किंग्स से 3 विकेट से हार गई. इस तरह गुजरात आईपीएल के इस सीजन में अब तक कुछ मिलाकर 4 मैच खेल चुकी है, 2 में उसे जीत और 2 में हार मिली है.

इन 4 मुकाबलों के बाद एक बात जो उभरकर सामने आई है, वो यह है कि गुजरात टाइटन्स की कप्तानी छोड़कर गए हार्द‍िक पंड्या की गुजरात को उतनी कमी नहीं खल रही है, ज‍ितनी मोहम्मद शमी की. शमी इंजरी के कारण आईपीएल से बाहर हैं. हालांकि मोहित शर्मा शमी की भरपाई करने की कोश‍िश करते हुए जरूर दिख रहे हैं.  

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स ने पलटी हारी हुई बाजी... आखिरी ओवर में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जीता थ्रिलर मैच

IPL

गुजरात ने  इस आईपीएल में पहला मुकाबला मुंबई इंड‍ियंस के ख‍िलाफ 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला. गुजरात ने पहले खेलते हुए 168/6 का स्कोर खड़ा किया. फ‍िर 6 रनों से मैच जीता. गुजरात की ओर से उस मैच में ऋद्ध‍िमान साहा (19), शुभमन गिल (31), साई सुदर्शन (45) और अंत में आंकर राहुत तेवत‍िया (22) ने शानदार पार‍ियां खेलीं. 

Advertisement

लेकिन पहले ही मैच में गुजरात टाइटन्स हारते-हारते बचा था. आख‍िरी ओवर में जीत के ल‍िए 19 रन चाहिए थे. मुंबई की ओर स्ट्राइक पर हार्द‍िक पंड्या थे. राश‍िद खान ( 4-0-23-0), साई किशोर (4- 0-24-1), इम्पैक्ट प्लेयर मोहित शर्मा (4-0-32-2) अपना कोटा पूरा कर चुके थे. ऐसे में शुभमन ग‍िल के पास च्वाइस के तौर पर केवल अजमतुल्लाह ओमरजई, स्पेन्सर जॉनसन और उमेश यादव थे. ओमरजई 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट ले चुके थे, जॉनसन 2 ओवर में 25 रन कुटवा चुके थे. 

ऐसे में गिल ने आख‍िरी ओवर में मौका मजबूरन उमेश यादव को दिया. पर उमेश की पहली गेंद पर हार्द‍िक ने छक्का तो दूसरी पर चौका जड़ दिया. अब 4 गेंदों पर 9 रन चाहिए थे, लेकिन आख‍िरी ओवर की तीसरी गेंद पर वो पंड्या फिर से बड़ा हिट मारने के चक्कर में आउट हो गए. उमेश ने इसके बाद चावला को आउट किया और मैच किसी तरह बचा लिया. 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Points Table: गुजरात को हराकर प्वाइंट्स टेबल में पंजाब की लंबी छलांग, जानें सभी टीमों का हाल

अब आते हैं कल (4 अप्रैल) पंजाब के खेले गए गुजरात के मुकाबले पर, जिसे पंजाब ने आख‍िरी बॉल रहते हुए 3 विकेट से जीता. लास्ट ओवर में पंजाब को 7 रन चाहिए थे. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने गेंद दर्शन नालकंडे को थमाई, उस ओवर में आशुतोष शर्मा पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद दर्शन ने वाइड गेंद डाली. इसके बाद पांच गेंदों छह रन बनाने थे. 

Advertisement

ओवर की दूसरी गेंद पर हरप्रीत बरार कोई रन नहीं बना पाए. फिर उन्होंने अगली गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक शशांक सिंह को दी. ओवर की चौथी गेंद पर शशांक सिंह ने चौका लगाया. फिर आखिरी गेंद पर शशांक ने लेग बाई का एक रन लेकर जीत दिला दी.

इस सीजन में शुभमन गिल को शमी के ना होने की वजह से भारतीय गेंदबाजों में उमेश यादव को खिलाना पड़ रहा है. पर शमी अगर पंजाब के ख‍िलाफ  मुकाबले में होते तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था.  ऐसा हम क्यों कह रहे हैं? शमी के होने से क्या फर्क पड़ सकता था, तो वह समझ लीजिए.

शमी ने आईपीएल 2023 में भी धमाकेदार  प्रदर्शन किया था. शमी ने कुल 17 मैचों में 18.64 के एवरेज से सर्वाधिक और 8.03  के इकोनॉमी रेट से 28 विकेट अपने नाम किए थे. शमी का आईपीएल करियर काफी जबरदस्त रहा है. अब तक उन्होंने 110 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.87 के एवरेज और 8.44 की इकोनॉमी रेट से 127 विकेट चटकाए हैं. 

गुजरात की बल्लेबाजी रही है ठीक, पर गेंदबाजी में चूक 

गुजरात की चार मैचों में बल्लेबाजी ठीक रही है, पर 2 मैचों में चूक डेथ ओवर्स में दिखी है. पहले मैच के बारे में हम आपको बता चुके हैं. 

Advertisement

गुजरात का मुकाबला 31 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ. जहां  हैदराबाद ने 162/8 का स्कोर खड़ा किया. इस मुकाबले में चेज करते हुए साहा (25), गिल (36), सुदर्शन (45), डे‍व‍िड मिलर (44 नॉट आउट) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. 

उस मैच में हैदराबादी पारी के दौरान आख‍िरी ओवर मोहित शर्मा ने किया, जहां उन्होंने 2 विकेट लेकर अपना स्पेल 4- 0-25-3 पर खत्म हुआ. चूंकि पंजाब के ख‍िलाफ 4 अप्रैल को हुए मुकाबले में मोहित अपना स्पेल पूरा कर चुके थे, ऐसे में उमेश का सहारा लिया गया. 

चेन्नई के ख‍िलाफ 26 मार्च के मुकाबले में एक बार फिर गुजरात की बॉल‍िंग यून‍िट कमजोर दिखी, मोहित शर्मा (4-0-36-1)) और स्पेन्सर जॉनसन (4-0-35-1) और साई किशोर (3-0-28-1) के अलावा सभी अन्य गेंदबाजों ने 10 रन प्रत‍ि ओवर के इकोनॉमी रेट के हिसाब से रन दे डाले. इनमें राश‍िद खान भी शाम‍िल रहे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement