scorecardresearch
 

GT vs RR Match Preview, IPL 2025: सिराज की रफ्तार, गिल की क्लास और अजेय गुजरात का मुकाबला जोशीले राजस्थान से, जानें किसका पलड़ा भारी

IPL 2025, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Match Preview:

Advertisement
X
Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Match Preview: जानें किसका पलड़ा भारी.
Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Match Preview: जानें किसका पलड़ा भारी.

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, Match Preview, H2H Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 23वां मैच आज यानी 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. राजस्थान की कमान जहां संजू सैमसन के हाथों में है तो वहीं गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल के पास है. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं. 

Advertisement

जानें दोनों टीमों का हाल

गुजरात टाइटंस के पास अभी 6 प्वाइंट हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स के पास चार अंक हैं. गुजरात ने लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की है, वहीं राजस्थान ने लगातार दो मैच जीते हैं. लेकिन दोनों टीमों की गेंदबाजी में कमजोरी नजर आ रही है.

गुजरात टाइटंस का गेंदबाजी विभाग मोहम्मद सिराज और आर साई किशोर के प्रदर्शन पर निर्भर करता है, लेकिन राशिद खान और इशांत शर्मा की फार्म चिंता का विषय रही है. राशिद खान, जो एक अनुभवी टी20 गेंदबाज हैं, चार मैचों में सिर्फ एक विकेट ले पाए हैं और 10 रन प्रति ओवर से अधिक का इकॉनोमी रेट दे रहे हैं, जो उनके आईपीएल करियर का सबसे खराब प्रदर्शन है. इशांत शर्मा भी एक विकेट के साथ तीन मैचों में 12 रन प्रति ओवर दे रहे हैं.

Advertisement

वहीं, राजस्थान की बल्लेबाजी में कुछ विस्फोटक नाम हैं, जैसे संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और नितीश राणा, जिन्होंने 150 के ऊपर स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं. हालांकि, यशस्वी जायसवाल की कमी खल रही है, जिनके 101 रन चार मैचों में आए हैं, और इन में से 67 रन एक ही मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ बने थे.

राजस्थान के गेंदबाजी विभाग में गहरी समस्या है क्योंकि संदीप शर्मा के अलावा अन्य गेंदबाज रन रोकने में असफल रहे हैं. हालांकि, जोफ्रा आर्चर का पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रदर्शन (4-0-25-3) एक सकारात्मक संकेत है.

अहमदाबाद में बनते हैं बड़े स्कोर

अहमदाबाद के स्टेडियम में हालिया मैचों में 243, 232, 196 और 160 जैसे बड़े स्कोर बने हैं. ऐसे में राजस्थान के गेंदबाजों के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति होगी, क्योंकि उन्हें गुजरात के मजबूत बल्लेबाजी विभाग का सामना करना होगा, जिसमें शुभमन गिल, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड और साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाज शामिल हैं.

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड.

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय.

Advertisement

टीमें (संभावित): 

गुजरात टाइटंस: बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुराग रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेड़ोलिया, मनव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरु नूर बरार, करीम जनात.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूक़ी, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, वानिंदु हसरंगा, यु्द्धवीर सिंह, अशोक शर्मा, वैभव सुर्यवंशी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement