scorecardresearch
 

Ravindra jadeja Controversy: जडेजा और बॉल टेम्परिंग पर बवाल क्यों? वर्ल्ड कप चैम्पियन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का बड़ा बयान

टीम इंडिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 177 रनों पर ढेर हो गई. मैच में स्पिनर रवींद्र जडेजा ने कमाल दिखाते हुए 5 विकेट लिए. मगर इसी दौरान जडेजा पर बॉल टेम्परिंग का भी आरोप लगा. इसी मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और वर्ल्ड कप विजेता माइकल क्लार्क का बड़ा बयान सामने आया है.

Advertisement
X
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा (@Getty)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा (@Getty)

Ravindra jadeja Controversy: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. नागपुर में खेले जा रहे पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 177 रनों पर ढेर हो गया, जिसमें जडेजा का कमाल दिखा. स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए. मगर इसी दौरान जडेजा पर बेईमानी का एक गंभीर आरोप भी लगा.

दरअसल, यह आरोप ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लगाया. उसने मैच का एक वीडियो शेयर करते हुए जडेजा पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया है. इस वीडियो में जडेजा अपनी उंगली पर कुछ क्रीज जैसा लगाते दिखे हैं. अब इसी मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और वर्ल्ड कप विजेता माइकल क्लार्क का बड़ा बयान सामने आया है.

'इस मामले में बवाल मचाने की कोई जरूरत नहीं'

क्लार्क ने कहा कि इस मामले में बवाल क्यों हो रहा है. इसमें कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि काफी ज्यादा गेंदबाजी करने के कारण जडेजा की उंगली पर छाला हो गया होगा या कट लग गया होगा. इसी कारण उसने यह क्रीम लगाई होगी. हालांकि क्लार्क ने यह भी कहा कि जडेजा को क्रीम लगाते समय बॉल अंपायर को दे देनी चाहिए थी. यदि ऐसा किया गया है, तो इस मामले में बवाल की जरूरत नहीं है.

Advertisement

'हो सकता है जडेजा की उंगली पर छाला पड़ गया हो'

माइकल क्लार्क ने कहा, 'उसने काफी ज्यादा गेंदबाजी की है, तो हो सकता है कि उसकी उंगली में छाला पड़ गया हो या कट लग गया हो. मगर जो भी हो, उसने जो भी किया, उस दौरान बॉल अंपायर को दे देनी चाहिए. फिर उनके सामने खड़े होकर ही उंगली पर कुछ लगाना चाहिए था.'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क ने कहा, 'मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि उसके हाथ में बॉल ना हो (कुछ लगाते समय). यदि उसने बॉल अंपायर को दी और उसके बाद कुछ लगाया है, तो मुझे नहीं लगता कि इस मामले में कोई टिप्पणी करने की जरूरत है. यह सिर्फ लोगों की धारणा है. इसमें कुछ भी नहीं है. मैं इस मामले में 100 प्रतिशत गलत भी हो सकता हूं.'

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ICC को दी सफाई

बता दें कि इस जडेजा वाले मामले में एक नया खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ICC को सफाई दे दी है. नागपुर टेस्ट के पहले दिन मैच रेफरी ने जडेजा के सामने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को वीडियो दिखाया था. तभी भारतीय टीम मैनेजमेंट ने क्लियर कर दिया कि यह सिर्फ एक मरहम है. टीम मैनेजमेंट ने मैच रेफरी को बताया कि जडेजा ने अपनी उंगली पर दर्द निवारक दवा लगाई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement