Shubman Gill vs Virat Kohli vs Don Bradman: शुभमन गिल ने बुधवार (2 जुलाई) को एजबेस्टन टेस्ट में इतिहास रच दिया. वह इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे मैच में शतक लगाने वाले विदेशी कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए है. वहीं, ऐसा करने वाले वह सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान हैं. इस खास क्लब में डॉन ब्रैडमैन, गारफील्ड सोबर्स और ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गज भी शामिल हैं.
इंग्लैंड में पहले दो टेस्ट में शतक लगाने वाले मशहूर विदेशी कप्तानों की लिस्ट में ब्रैडमैन (1938), सोबर्स (1966), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990) और अब गिल (2025) शामिल हैं.
गिल ने कप्तान के रूप में अपने पहले दो टेस्ट मैचों में शतक लगाकर एक और खास रिकॉर्ड बनाया है. ऐसा करने वाले वो सिर्फ चौथे भारतीय कप्तान हैं.
इस लिस्ट में विराट कोहली (जिन्होंने कप्तान के रूप में पहले 2 टेस्ट में 3 शतक लगाए थे). विजय हजारे, सुनील गावस्कर, शुभमन गिल हैं. ऐसे में गिल अगर एक और शतक जड़ते हैं तो वो कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. कोहली ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया में 2014 में एडिलेड की दोनों पारियों में शतक और सिडनी में पहली पारी में शतक जड़ा था.
From the podium to the pitch, ft. Shubman Gill#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/Ho8daZkLoH
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
25 साल के शुभमन गिल ने टेस्ट में पहली बार कप्तानी करते हुए कमाल कर दिया है. हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में 147 रन बनाने के बाद, उन्होंने दूसरे टेस्ट (एजबेस्टन) के पहले दिन नाबाद 114 रन बनाए. उनकी पारी ने भारत को 310/5 तक पहुंचाया, जब टीम इंडिया संकट में फंसी हुई थी.
Take a bow, Captain Shubman Gill 👏👏
— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
📸📸 The Centurion from Day 1 in Edgbaston! 💯#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/uC7ZJdoSEK
गिल अब सिर्फ चौथे भारतीय कप्तान बने, जिन्होंने कप्तानी के पहले दो टेस्ट में शतक लगाया हो. इससे पहले ये कारनामा विराट कोहली, विजय हजारे और सुनील गावस्कर ने किया था. इसके इतर गिल एजबेस्टन में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने (पहले विराट कोहली) और तीसरे भारतीय कप्तान, जिन्होंने वहां 50+ स्कोर किया (धोनी और कोहली के साथ).
गिल ने शानदार प्रदर्शन में एक और रिकॉर्ड जोड़ दिया. वो इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा विजय हजारे (1951–52) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990) ने किया था. विजय हजारे ने 1951-52 में दिल्ली और ब्रेबोर्न में शतक लगाया था और अजहरुद्दीन ने 1990 में लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड में शतक लगाए थे.
गिल ने भारत को बचाया...
गिल की पारी सिर्फ आंकड़ों के लिए नहीं थी, बल्कि ये अंडर प्रेशर में शानदार नेतृत्व दिखाने वाली पारी थी. जब भारत का स्कोर 95/2 पर था, तब गिल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने यशस्वी जायसवाल (87) के साथ 66 रन की साझेदारी की, और फिर रवींद्र जडेजा (41*) के साथ 99 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को संभाला. उस वक्त भारत 211/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था.
Stumps on the opening day of the 2nd Test 🏟️#TeamIndia finish Day 1 with 310/5 on board 👌👌
— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/hzMC3Befky
गिल के इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट में 3 शतक
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट में शतक लगाकर एक खास क्लब में जगह बना ली है. ऐसा करने वाले बहुत ही कम भारतीय बल्लेबाज हैं. अब गिल का नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन (1984–85), दिलीप वेंगसरकर (1985–86) और राहुल द्रविड़ (2002 और 2008–2011, दो बार) जैसे दिग्गजों के साथ जुड़ गया है.
IND vs ENG में लगातार तीन टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय
मोहम्मद अजहरुद्दीन (1984–85)
दिलीप वेंगसरकर (1985–86)
राहुल द्रविड़ (2002)
राहुल द्रविड़ (2008–2011)
शुभमन गिल (2024–2025)