दिल्ली के क्रिकेटर मोहित अहलावत ने टी-20 क्रिकेट में 300 रन जड़ कर इतिहास रच दिया. वह टी-20 क्रिकेट के किसी भी स्तर में यह कारनामा हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर हैं. मोहित ने 72 गेंदों में 300 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 39 छक्के और 14 चौके जड़े. 21 वर्षीय मोहित अहलावत ने यह कारनामा दिल्ली में आयोजित टी-20 टूर्नामेंट में मावी एकादश और फ्रेंड्स एकादश के बीच चल रहे मैच में हासिल की.
40 गज का मैदान !
हालांकि, मोहित अहलावत ने जिस मैदान पर यह कारनामा वह किसी अंतरराष्ट्रीय मैदान से बहुत छोटा है. यह एक कारण हो सकता है कि वे इतना बड़ा कारनामा करने में सफल रहे. मोहित ने जिस मैदान पर यह कारनामा करा है उस मैदान की बाउंड्री सिर्फ 40 गज की थी जो कि अंतरराष्ट्रीय मैदान से छोटी है.
कितना बड़ा होता है अंतरराष्ट्रीय मैदान ?
एक औसतन अंतरराष्ट्रीय मैदान की बाउंड्री की लंबाई लगभग 65 से 70 गज की होती है. वहीं किसी मैदान की बाउंड्री 75 गज की भी होती है. मैदान में इनर सर्किल 30 गज का होता है, जिसमें पावरप्ले के हिसाब से 4 या 5 खिलाड़ी होते हैं.

एमसीजी सबसे बड़ा मैदान
ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट मैदान दुनिया का सबसे बड़ा मैदान है. एमसीजी दर्शकों की संख्या और बाउंड्री के हिसाब से भी सबसे बड़ा मैदान है. इस मैदान का खेलने का एरिया 172.9 मी.*147.8 मी. है, वहीं इसमें 1 लाख से अधिक दर्शक बैठ सकते हैं.
वर्ल्ड रिकॉर्ड: T-20 मैच में मोहित ने 72 गेंदों में बनाये 300 रन, मारे 39 छक्के और 14 चौके