दिल्ली में सम्मोहन गैंग का खुलासा होने के बाद अब ऐसी दो महिलाओं के बारे में पता चला है जो महिलाओं को सम्मोहित करके घरों में लूटपाट करती हैं. एक ताजी घटना में दोनों महिलाएं पांच घरों से लाखों की नकदी और गहने चुरा कर फरार हो गईं.
मामला दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके का है. जहां कारोबारी दर्शन महाजन अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार को उनकी पत्नी घर में अकेली थी. दोपहर के वक्त दो महिलाएं उनके घर में दाखिल हो गईं. एक की उम्र 40 और दूसरी की करीब 30 साल थी. दोनों घर में काम करने के बहाने आई. इस बीच बिना पूछताछ किए महाजन की पत्नी ने दोनों को घर के अंदर बुला लिया.
उन्होंने महिलाओं से उनका आधार कार्ड और दूसरे जरूरी दस्तावेज दिखाने के लिए कहा और दोनों को घर में काम पर लगा दिया. इसके करीब 20 मिनट बाद ही वे दोनों शातिर महिलाएं घर में रखे लाखों के गहने और कैश लेकर फरार हो गई.
पुलिस के मुताबिक दोनों महिलाओं ने पंजाबी बाग में चार और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में करीब ढाई करोड़ की चोरी को अंजाम दिया है. ये दोनों रेकी करने के बाद घटना को अंजाम देती हैं. दोनों का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है.
कमाल की बात ये है कि इससे पहले भी इन दोनों महिलाओं ने कई घरों में काम किया और वहां ऐसी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो गई. लेकिन कहीं भी इनका वेरिफिकेशन नहीं हुआ था. पुलिस अब दोनों की तलाश कर रही है.