scorecardresearch
 

Cameron Green: ऑक्शन में करोड़ों में बिका था ये प्लेयर, अब इंजरी ना कर दे IPL से बाहर!

आईपीएल 2023 के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई थी. सैम कुरेन सबसे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए थे जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. कैमरन ग्रीन भी ज्यादा पीछे नहीं थे और उन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब ग्रीन को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है.

Advertisement
X
कैमरन ग्रीन
कैमरन ग्रीन

आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में हुई थी. ग्रैंड हयात होटल में हुई इस नीलामी में कुछ खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई थी. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी इन खिलाड़ियों में शामिल थे. ग्रीन को मु्ंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके साथ ही कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. आपको बता दें कि सैम कुरेन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

ग्रीन को करानी होगी सर्जरी

अब कैमरन ग्रीन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जो मुंबई इंडियंस की टेंशन को बढ़ा सकता है. दरअसल कैमरन ग्रीन को दाहिने हाथ के फिंगर में फ्रैक्चर हो गया था जिसकी अब सर्जरी होगी. हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक ग्रीन के भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले फिट हो जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही कैमरन ग्रीन के टीममेट मिचेल अंगुली में ही चोट के चलते अधिक लंबे समय तक बाहर रह सकते हैं.

मिचेल स्टार्क को भी लगी है चोट

ऑस्ट्रेलिया को फरवरी-मार्च में भारत के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है. कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. cricket.com.au की एक रिपोर्ट के अनुसार दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की साउथ अफ्रीका पर पारी और 182 रन की जीत के बाद कैमरन ग्रीन ने एक विशेषज्ञ से सलाह ली जिन्होंने ऑपरेशन करवाने को कहा है.

Advertisement

क्लिक करें- पाकिस्तान टीम की फिर हुई फजीहत... बाबर की जगह कप्तानी करने लगे रिजवान

कैमरन ग्रीन की अंगुली में एनरिक नोर्किया की बाउंसर लगी थी और मैच के दूसरे दिन उन्हें रिटायर्ड हर्ट होने के लिए बाध्य होना पड़ा. हालांकि तीसरे दिन उन्होंने दर्द के बावजूद वापसी करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा. उधर स्टार्क को अपने बाएं हाथ की मिडिल फिंगर की सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन संभावना है कि 32 साल के स्टार्क भारत के खिलाफ नागपुर में 9 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

स्टार्क ने अपने चोट को लेकर दिया ये बयान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद स्टार्क ने कहा, 'भारत का बड़ा दौरा है और देखते हैं समय के साथ स्थिति क्या रहती है. मैं इसी हाथ से गेंदबाजी करता हूं इसलिए मुझे काफी सतर्क रहना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि यह अच्छी तरह से ठीक हो जाए. वह (ग्रीन) मेरे से पहले वापसी कर लेगा. हड्डियां जल्दी ठीक होती हैं. हम दोनों एक ही विशेषज्ञ को दिखा रहे हैं.’

मिचेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में दर्द के बावजूद 18 ओवर फेंके और सलामी बल्लेबाज सेरेल इर्वी को आउट किया. स्टार्क ने कहा, ‘मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि क्या होगा. मुझे गेंद पर नियंत्रण रखने के लिए मिडिल फिंगर की सबसे अधिक जरूरत है. मैंने काफी दर्द निवारक गोलियां खाई हैं. मैं इससे पहले भी टूटे हुए पैर के साथ खेला हूं, यह टेस्ट क्रिकेट है.'

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement