scorecardresearch
 

चीन से तनाव का असर, IPL गवर्निंग काउंसिल स्पॉन्सरशिप डील की करेगी समीक्षा

लद्दाख में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद अब चीन को आर्थिक तौर पर भारत से झटका लग रहा है. इंडियन प्रीमियम लीग सीमा झड़प के बाद अब अब स्पॉन्सरशिप डील की समीक्षा करेगा.

Advertisement
X
वीवो आईपीएल ट्रॉफी (फोटो क्रेडिट- बीसीसीआई)
वीवो आईपीएल ट्रॉफी (फोटो क्रेडिट- बीसीसीआई)

  • भारत में चल रहा है Boycott China का ट्रेंड
  • लोग कर रहे चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मांग
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात को चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में कर्नल संतोष बाबू सहित 20 जवान शहीद हो गए. भारत अब चीन को आर्थिक स्तर पर झटका देने की तैयारी कर रहा है. सोशल मीडिया पर Boycott China का ट्रेंड भी चल रहा है.

अब इंडियन प्रीमियर लीग सीमा तनाव को लेकर प्रायोजकों पर समीक्षा करेगा. आईपीएल गर्वर्निंग काउंसिल ने इस बात का फैसला किया है. अगले सप्ताह यह बैठक बुलाई गई है.

आईपीएल ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'हमारे बहादुर जवानों की शहादत के बाद सीमा झड़प को ध्यान में रखते हुए, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल की अलग-अलग स्पॉन्सरशिप डील की समीक्षा के लिए अगले सप्ताह एक बैठक बुलाई है.'

Advertisement

#BoycottChina से घबराईं चीनी कंपनियां, ग्लोबल टाइम्स ने दी ये सलाह

इस बयान के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि चीन को आईपीएल के आयोजक बड़ा झटका दे सकते हैं. चाइनीज फोन निर्माता कंपनी वीवो को हटाने के लिए बीसीसीआई द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर पहले ही सोशल मीडिया पर विरोध देखने को मिल रहा है.

पिछले साल दिसंबर में, वीवो ने पांच साल की अवधि में आईपीएल के लिए टाइटिल स्पॉन्सरशिप राइट्स को 2,199 करोड़ रुपये में बरकरार रखा था.

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, 'बीसीसीआई ने देश में हजारों करोड़ रुपये का बुनियादी ढांचा तैयार किया है. अगर कोई चीनी कंपनी भारतीय उपभोक्ता से पैसा कमा रही है और उसे बीसीसीआई को भुगतान कर रही है, जो बदले में सरकार को 40 प्रतिशत कर दे रही है, तो मेरा मानना है कि हम देश की मदद कर रहे हैं.'

चीन पर पहला एक्शन, चीनी कंपनी से 471 करोड़ का ठेका रेलवे ने किया रद्द

उन्होंने कहा, 'अगर सरकार का कोई निर्देश है कि देश में किसी भी चीनी उत्पाद या सेवाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी, तो बीसीसीआई को इसका पालन करने में खुशी होगी. लेकिन इस तरह के किसी भी आदेश के अभाव में और अगर भारत में उस पैसे का उपयोग किया जा रहा है, तो भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए मुझे नहीं लगता कि विवाद की स्थिति है.'

Advertisement

लद्दाख सीमा पर विवाद का असर निश्चित तौर पर चीन के व्यापार पर पड़ रहा है. भारत सरकार एक तरफ चीन से आने वाले उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी कर रही है, वहीं भारत की सख्ती का असर चीन के साथ व्यापार पर पड़ना तय है.

चीन को एक और झटका, चीनी सामानों पर अब कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी

यह मामला यहां तक बढ़ गया है कि चीन अपनी बौखलाहट ग्लोबल टाइम्स के जरिए निकाल रहा है. भारत की सख्ती का असर चीनी कंपनियों पर पड़ने लगा है. यह दावा खुद चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने किया है.

Advertisement
Advertisement