scorecardresearch
 

India vs Pakistan Asia Cup: भारत के खिलाफ 'काली पट्टी' बांधकर खेलेगी पाकिस्तान टीम, जानिए क्या है बड़ी वजह

भारतीय क्रिकेट टीम को आज एशिया कप में अपना पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान टीम काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेगी. इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी है...

Advertisement
X
Pakistan Team (File Photo)
Pakistan Team (File Photo)

India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप 2022 सीजन का दूसरा मैच आज (28 अगस्त) को खेला जाएगा. इस मैच में भारत और पाकिस्तान टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. 

इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 'काली पट्टी' बांधकर उतरेगी. टीम ने यह फैसला पाकिस्तानी में बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों और पीड़ियों को सपोर्ट करने के लिए किया है. यह बात पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

आधिकारिक बयान में दी ये जानकारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक आधिकारिक बयान जारी किया. इसमें कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप में आज अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में पाकिस्तान टीम काली पट्टी बांधकर खेलेगी. यह पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों को सपोर्ट के लिए किया जाएगा.'

क्लिक करें: ऋषभ पंत- दिनेश कार्तिक में कौन होगा OUT? ये हो सकती है भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11

बाबर ने भी की बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआ

मैच से एक दिन पहले बाबर आजम ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान में आई बाढ़ को लेकर बात कही थी. उन्होंने लोगों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने और उनके लिए दुआएं करने की अपील भी की थी. बाबर ने कहा था कि यह हमारे देश के लिए मुश्किल समय चल रहा है. हम सभी बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआएं कर रहे हैं.

Advertisement

बाढ़ में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत

बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध प्रांत के ज्यादातर इलाकों में भीषण बाढ़ आई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के 3 करोड़ से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इनमें एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. तीनों प्रांतों के हालात बेहद खराब बताए जा रहे हैं.

भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार जीता एशिया कप

एशिया कप पहली बार 1984 में आयोजित हुआ था. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. जबकि दूसरी सफल टीम श्रीलंका है, जो 5 बार चैम्पियन रही. वहीं पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब जीता है. भारत इकलौती टीम है, जिसने एशिया कप को दो अलग फॉर्मेट (वनडे और टी20) में जीता है. इस बार भी टी20 फॉर्मेट में ही एशिया कप खेला जा रहा है, जिसमें एशिया कप में 6 टीमें भाग ले रही हैं.

इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग ग्रुप-ए में हैं. जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप-बी में हैं. इस बार टूर्नामेंट में सभी 6 टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे. इनमें 10 मैच दुबई और तीन मैच शारजाह में होंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement