scorecardresearch
 

Asia Cup 2022 Squads: एशिया कप के लिए श्रीलंका ने भी किया टीम का ऐलान, जानें हर टीम का स्क्वॉड

एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका ने भी आखिरकार अपनी टीम का ऐलान कर दिया. 27 अगस्त से 11 सितंबर तक चलने वाले एशिया कप में श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा एक क्वालिफायर टीम को भाग लेना है. क्वालिफायर टीम चुनने के लिए चार टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से ओमान में शुरू हो चुका है.

Advertisement
X
SL Team (Twitter)
SL Team (Twitter)

एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने भी शनिवार (20 अगस्त) को अपनी टीम का ऐलान कर दिया. श्रीलंका ने एशिया कप के लिए 20 खिलाड़ियों के एक भारी भरकम स्क्वॉड का ऐलान किया है जिसकी कप्तानी दसुन शनाका करने जा रहे हैं. श्रीलंकाई टीम की घोषणा के साथ ही सभी टीमों का स्क्वॉड सामने आ चुका है. मौजूदा चैम्पियन भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया था. आइए जानते हैं इन पांच टीमों के स्क्वॉड के बारे में-

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

पाकिस्तान का स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमाx, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.

बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोसादिक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद.

अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जदरान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान और समीउल्लाह शिनवारी.

Advertisement

रिजर्व प्लेयर्स: कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ, निजात मसूद

श्रीलंका टीम: दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिलक, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलांका, भानुका राजपक्षे, अशेन बंडारा, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा, जैफ्री वांडेरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करूणारत्ने, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवानिदु फर्नांडो, दुष्मंता चामीरा, दिनेश चांदीमल.

छह टीमों को लेना है भाग

27 अगस्त से 11 सितंबर तक चलने वाले एशिया कप में श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा एक क्वालिफायर टीम को भाग लेना है. छठी टीम को चुनने के लिए चार टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू हो चुका है जिसमें जिसमें हांगकांग, कुवैत, सिंगापुर और मेजबान यूएई भाग ले रही हैं.

1984 में हुआ था पहला टूर्नामेंट

एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में  हुई थी और अबतक 14 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है. टीम इंडिया इस प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम है जिसने अबतक 7 बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा श्रीलंका ने पांच और पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है, श्रीलंकाई टीम जहां इस टूर्नामेंट के सभी 14 संस्करण में  भाग ले चुकी है. वहीं भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें 13-13 बार इस टूर्नामेंट में शामिल हुई हैं. टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप की मौजूदा चैम्पियन है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement