इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में तीन विकेट से हरा दिया है. लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मेजबान टीम ने खेल के चौथे दिन (9 जुलाई) हासिल कर लिया. इस जीत के बावूजद इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है. इंग्लैंड की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मार्क वुड रहे जिन्होंने मुकाबले में आठ विकेट लेने के अलावा बल्ले से 40 रन बनाए. वुड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
हैरी ब्रूक ने दूसरी पारी में की शानदार बैटिंग
देखा जाए तो इंग्लैंड ने टारगेट को 50 ओवरों में ही चेज कर लिया, यानी उसका रनरेट 5 से ज्यादा का रहा. इंग्लैंड की दूसरी पारी में हैरी ब्रूक ने 93 गेंदों पर 75 रन बनाए. वहीं ओपनर जैक क्राउली ने 44 और बेन डकेट के बल्ले से 23 रन निकले. निचले क्रम में क्रिस वोक्स (32*) और मार्क वुड (16*) ने भी मैच विजयी पारियां खेलीं. मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए.
❤️ The match-winning moment...
Chris Woakes, what a man 👏 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/hnhvEMu0jR— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2023
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 263 रन बनाए थे. कंगारू टीम के लिए पहली पारी में मिचेल मार्श ने 118 रनों की बेजोड़ पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने पांच और क्रिस वोक्स ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम कप्तान बेन स्टोक्स के 80 रनों के बावजूद पहली पारी में 237 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड की पहली पारी में छह विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया को पहली इनिंग्स के आधार पर 26 रनों की लीड मिली. फिर ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 77 रनों की मदद से अपनी दूसरी पारी में 224 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में क्रिस वोक्स और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट लिए. देखा जाए तो यह मुकाबला गेंदबाजों के नाम रहा. यदि तीसरे दिन बारिश नहीं आई रहती तो शायद मुकाबला उसी रोज खत्म हो गया रहता.
लीड्स टेस्ट मैच का हाल
ऑस्ट्रेलियाई टीम- पहली पारी: 263 और दूसरी पारी: 224
टारगेट: 251 रन
इंग्लैंड टीम- पहली पारी: 237 और दूसरी पारी: 254/7*
मैनचेस्टर में खेला जाएगा चौथा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने बर्मिंघम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भी दो विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं क्रिकेट के 'मक्का' लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में उसने मेजबान टीम को 43 रनों से हरा दिया था. अब इंग्लैंड ने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद जिस तरह की वापसी की है वह काबिलेतारीफ रही. दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.