इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को हैदराबाद और दिल्ली के बीच एक बेनतीजा मैच खेला गया. बारिश प्रभावित इस मुकाबले में दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा. लेकिन इसके चलते हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अब खत्म हो गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अब आईपीएल के प्लेऑफ का समीकरण क्या है...
अब समझें अंक तालिका का हाल
इस मुकाबले के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद प्वांइट्स टेबल में जबरदस्त समीकरण बदले हैं. दिल्ली की टीम को भी एक अंक मिले हैं और वो अभी पाचवें पायदान पर ही है. अबतक दिल्ली ने 11 मैच खेले हैं और 6 जीत के साथ उसके 13 अंक है. यानी अभी दिल्ली के 3 मैच बचे हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी बरकरार है.
जबकि हैदराबाद की टीम 11 मैच में 7 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है. यानी अगर हैदराबाद अपने 3 बचे मैच जीत भी जाती है तो उसके कुल 13 अंक ही होंगे. यानी अब हैदराबाद की उम्मीद खत्म हो गई है. राजस्थान और चेन्नई के बाद अब हैदराबाद तीसरी टीम बन गई है जो आईपीएल की प्लेऑफ रेस से बाहर है.
मौजूदा समय में अंकतालिका की टॉपर आरसीबी है, जिसके 11 मैच में 8 जीत के साथ 16 अंक हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है, जिसकी 11 मैच में 7 जीत के साथ 15 अंक हैं. तीसरे नंबर पर मुंबई की टीम है जिसने 11 मैच में 7 जीते हैं और 14 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं. गुजरात की टीम 10 मैच में 7 मुकाबले जीतकर 14 अंक के साथ चौथे पायदान पर है.
सबसे तगड़ी टक्कर कोलकाता और लखनऊ के बीच है. कोलकाता के 11 मैच में अभी 11 अंक हैं. यानी बचे 3 मैच अगर केकेआर जीतती है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ में वह पहुंच जाएगी. जबकि लखनऊ की टीम के भी 10 अंक हैं और 3 मैच बचे हैं. वह भी अगर अपने सारे मैच जीतती है तो उसके भी 16 अंक होंगे.
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे. आशुतोष ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. वहीं कमिंस ने 3 विकेट झटके. लेकिन हैदराबाद की बल्लेबाजी से पहले ही बारिश होने लगी. लंबे इंतजार के बाद भी बारिश नहीं थमी और मैच को रद्द करना पड़ा.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन.