scorecardresearch
 
Advertisement
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप

जेम‍िमा के आंसू, हरमन का जोश... टीम इंड‍िया की ऑस्ट्रेल‍िया पर ऐत‍िहास‍िक जीत इन 10 तस्वीरों में देखें

amanjot kaur and jemimah rodrigues
  • 1/10

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से परास्त करके आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में फाइनल का टिकट कटाया. भारतीय टीम को जीत के लिए 339 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 9 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. भारतीय टीम के लिए विनिंग रन अमनजोत कौर ने बनाया. टीम की जीत के बाद अमनजोत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स खुशी से उछल पड़ीं और एक-दूसरे को गले से लगा लिया.

यह भी पढ़ें: वो 9 VIDEO...जहां ऑस्ट्रेल‍िया को हराकर द‍िखे टीम इंड‍िया की बेटियों के जज्बात, जेमिमा रॉड्र‍िग्स प‍िता को देख फफक पड़ीं

(Photo: X/@BCCIWomen)

india women cricket team
  • 2/10

जैसे ही हरमन ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल की, भारतीय टीम की ज्यादातर खिलाड़ी मैदान पर आ गईं. जेमिमा रोड्रिग्स के साथ-साथ अमनजोत कौर को भारतीय खिलाड़ियों ने घेर लिया और जीत का जश्न मनाया.

(Photo: X/@BCCIWomen)

jemimah rodrigues
  • 3/10

भारतीय टीम की जीत में जेमिमा रोड्रिग्स का अहम रोल रहा. जेमिमा ने 14 चौके की मदद से 134 गेंदों पर नाबाद 127 रन बनाए. जीत के बाद जेमिमा जमीन पर ही बैठ गईं और उनकी आंखों में आंसू थे.

(Photo: ICC/Getty Images)

Advertisement
harmanpreet kaur
  • 4/10

जीत के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की आंखों में आंसू थे. हरमप्रीत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को गले लगया. जीत के बाद ये मोमेंट भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

(Photo: X/@BCCIWomen)

india women team
  • 5/10

भारतीय महिला टीम की जीत के बाद कुछ खिलाड़ियों की आंखों में खुशी के आंसू थे, वहीं खिलाड़ियों के चेहरे पर फाइनल में पहुंचने की मुस्कुराहट भी थी.

(Photo: X/@BCCIWomen)

jemimah rodrigues
  • 6/10

जेमिमा रोड्रिग्स की ये इनिंग्स फैन्स काफी सालों तक याद रखेंगे. जेमिमा ने दबाव के क्षणों में जो धैर्य और साहस दिखाया, उसका परिणाम सुखद रहा. जीत के बाद जेमिमा का नाम हर फैन्स की जुबान पर है.

(Photo: X/@BCCIWomen)

jemimah rodrigues
  • 7/10

जीत के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने दर्शकों का खास अंदाज में अभिवादन किया. मैच के दौरान भारतीय फैन्स अपनी टीम को चीयर करने के लिए भारी तादाद में आए थे. फैन्स के सपोर्ट ने भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ाया.

(Photo: ICC/Getty Images)

jemimah and ivan rodrigues
  • 8/10

जेमिमा रोड्रिग्स के माता-पिता भी इस मैच को देखने के लिए आए थे. जीत के बाद जेमिमा अपने पिता इवान से गले लगकर रो पड़ीं. किसी भी खिलाड़ी की सफलता में उसके माता-पिता और कोच की अहम भूमिका होती है.

(Photo: Getty Images)

aus women vs ind women
  • 9/10

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की, साथ ही खेल भावना का परिचय भी दिया. भारतीय टीम की जीत के बाद बेथ मूनी ने जेमिमा से हाथ मिलाकर उन्हें बधाई दी.

(Photo: Getty Images)

Advertisement
india women team
  • 10/10

भारतीय टीम अब फाइनल में 2 नवंबर (रविवार) को साउथ अफ्रीका का सामना करने जा रही है. फाइनल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में ही खेला जाना है.

(Photo: X/@BCCIWomen)

Advertisement
Advertisement