टीम इंडिया के पूर्व कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री आज (27 मई) 63 साल के हो गए. फैन्स के दिलों पर राज करने वाले इस 'बंबइया' क्रिकेटर ने महज 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. शास्त्री 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे थे. हालांकि वो उस समय मशहूर हुए, जब भारतीय टीम ने मार्च 1985 में पाकिस्तान को हराकर बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैम्पियनशिप कप पर कब्जा किया.
रवि शास्त्री को तब ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस' का खिताब दिया गया. उन्होंने उस 'मिनी वर्ल्ड कप' के दौरान कुल 5 मैचों में 45.50 के एवरेज से 182 रन बनाए थे. साथ ही 20.75 की औसत से 8 विकेट भी झटके. इतना ही नहीं उन्हें इनाम में ऑडी कार भी मिली थी.
रवि शास्त्री के कई किस्से मशहूर हुए थे. वे अर्जेंटीना की टेनिस स्टार गैब्रियला सबातिनी के दीवाने कहे जाते थे. गैब्रियला ने अपने लुक्स और शानदार खेल से टेनिस की दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं. चर्चा यह भी रही कि शास्त्री गैब्रियला से मिलने अर्जेंटीना जा पहुंचे थे. लेकिन, जब उस हसीन टेनिस स्टार से इस क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, ये रवि शास्त्री कौन है..?
उस समय ये भी अफवाहें उड़ी थीं कि रवि शास्त्री ने गैब्रियला सबातिनी को प्रपोज किया और जिसे उन्होंने इनकार कर दिया. कुछ समय बाद हालांकि शास्त्री ने उस मुलाकात का साफ खंडन करते हुए कहा था कि वे किसी और काम से अर्जेंटीना गए थे.
रवि शास्त्री का नाम एक्टर सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह के साथ काफी चर्चा में रहा. दोनों की तस्वीर मैग्जीन कवर पर भी आई. फैन्स उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन शास्त्री ने जहां साल 1990 में रितु सिंह से शादी की, वहीं अमृता सिंह ने खुद से उम्र में छोटे सैफ अली खान से निकाह किया. शादी के करीब 18 साल बाद साल 2008 में शास्त्री पिता बने, जब उनकी बेटी अलेखा का जन्म हुआ.
रवि शास्त्री ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाय था, जो 33 सालों तक कायम रहा. दरअसल शास्त्री ने जनवरी 1985 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक (200*) अपने नाम किया था. तब उन्होंने महज 113 मिनट में ये दोहरा शतक जड़ा था. शास्त्री का यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के शफीकउल्लाह ने तोड़ा था, जिन्होंने 2017-18 में काबुल रीजन की ओर से खेलते हुए 103 मिनट में दोहरा शतक पूरा किया.
रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1981 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने 80 टेस्ट मैचों में 3830 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे. टेस्ट मैचों में उनके नाम पर 151 विकेट दर्ज हैं.
रवि शास्त्री ने 150 ओडीआई मुकाबले भी खेले. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 3108 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में शास्त्री ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से 129 विकेट चटकाए.
रवि शास्त्री के कोचिंग करियर की बात करें, तो वो पहली बार 2007 में बतौर मैनेजर भारतीय टीम के साथ जुड़े. फिर 2014-16 तक रवि शास्त्री टीम इंडिया के डायरेक्टर भी रहे. साल 2017 में उन्हें भारतीय टीम का हेड कोच बना दिया गया और वो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 तक इस पद पर रहे.