scorecardresearch
 
Advertisement
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप

Women's WC: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिलेगी रिकॉर्डतोड़ प्राइज मनी, रनरअप पर भी होगी पैसों की बारिश

harmanpreet kaur and laura wolvaardt
  • 1/8

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में 2 नवंबर (रविवार) को भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर होनी है. यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा.

(Photo: PTI)

deepti sharma
  • 2/8

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ने ही अब तक महिला वर्ल्ड कप नहीं जीता है. ऐसे में विजेता बनने वाली टीम के लिए ये ऐतिहासिक पल होगा. खिताबी मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी संभावना है.

(Photo: Getty Images)

india women team
  • 3/8

वर्ल्ड कप में इस बार चैम्पियन बनने वाली टीम पर पैसों की बारिश होगी. महिला वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण की विजेता टीम को 4.48 मिलियन डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह राशि 2022 में ऑस्ट्रेलिया को मिली इनामी रकम (1.32 मिलियन डॉलर) से 239 प्रतिशत ज्यादा है.

(Photo: X/@BCCIWomen)

Advertisement
harmanpreet kaur and laura wolvaardt
  • 4/8

वहीं रनर अप (दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम) को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह राशि 2022 में इंग्लैंड को मिली 600000 डॉलर से 273 प्रतिशत ज्यादा है.

(Photo: PTI)

aus women
  • 5/8

सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीम्स (ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) को एकसमान 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.3 करोड़ रुपये) की रकम मिली है. पिछले संस्करण में ये राशि केवल 300000 डॉलर थी. 

(Photo: Getty Images)

nz women team
  • 6/8

अंकतालिका में 5वें और 6वें स्थान पर आने वाली टीम्स (श्रीलंका और न्यूजीलैंड) को एकसमान 700000 डॉलर (लगभग 5.8 करोड़ रुपये) मिले हैं.

(Photo: Getty Images)

pak women team
  • 7/8

इसके अलावा 7वें और 8वें स्थान पर रहने वाली टीम्स (बांग्लादेश और पाकिस्तान) को 280000 डॉलर (लगभग 2.3 करोड़ रुपये) मिले हैं.

(Photo: Getty Images)

ind vs aus semifinal
  • 8/8

इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रत्येक टीम को 250000 डॉलर (लगभग 2 करोड़ रुपये) की गारंटी मनी अलग से दी जा रही है. यही नहीं ग्रुप स्टेज के दौरान हर मैच में जीत पर टीम्स को 34,314 डॉलर (लगभग 28 लाख रुपये) मिले हैं.

(Photo: X/@BCCIWomen)

Advertisement
Advertisement