scorecardresearch
 

मां के पेट से ही शुरू हो रहा है प्रदूषण का खेल... बच्चों पर बीमारियों का बोझ, CSE रिपोर्ट

वायु प्रदूषण गर्भावस्था में मां को प्रभावित कर भ्रूण को खतरे में डालता है. इससे मृत जन्म, समय से पहले जन्म, कम वजन और बाद में डायबिटीज जैसी बीमारियां होती हैं. पांच साल से कम बच्चों में फेफड़े कमजोर, दिमागी विकास रुकना (ADHD, कम IQ) और पुरानी बीमारियां होती हैं. भारत में 25% नवजात मौतें प्रदूषण से.

Advertisement
X
मां के गर्भ में ही बच्चों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है. (Photo: Getty)
मां के गर्भ में ही बच्चों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है. (Photo: Getty)

वायु प्रदूषण आज दुनिया की बड़ी समस्या है. ये सिर्फ वयस्कों को ही नहीं, बल्कि गर्भ में पल रहे बच्चे को भी नुकसान पहुंचाता है. जब गर्भवती मां प्रदूषित हवा में सांस लेती है, तो बच्चा खतरे में पड़ जाता है. ये खतरा नवजात शिशुओं, छोटे बच्चों और किशोरों के लिए जीवन भर की बीमारियां लाता है.

खासकर वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) में ये समस्या बहुत गंभीर हो चुकी है. भारत में दुनिया के एक-चौथाई नवजात शिशु पहले महीने में ही मर जाते हैं. इसका बड़ा कारण प्रदूषण है. विज्ञान ने साफ बता दिया है कि प्रदूषण के तत्व कैसे शरीर में घुसते हैं. अंगों को नुकसान पहुंचाते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या वाकई रोबोट इंसानी बच्चे पैदा कर पाएंगे? जानिए साइंस इस बारे में क्या कहता है

ये सिर्फ सांस की बीमारियां ही नहीं, बल्कि कई तरह के स्वास्थ्य नुकसान पैदा करता है. गरीब परिवारों के बच्चे इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं. आइए समझते हैं प्रदूषण गर्भ से कैसे बच्चों को प्रभावित करता है?

Pollution in Mothers Womb

गर्भावस्था में प्रदूषण: बच्चे का पहला खतरा

गर्भ में पल रहे बच्चे (भ्रूण) प्रदूषण के सबसे बड़े शिकार होते हैं. जब मां प्रदूषित हवा में रहती है तो जहरीले कण (धूल-धुआं) उसके शरीर से बच्चे तक पहुंच जाते हैं. इससे बच्चे के जीवित रहने की संभावना कम हो जाती है.

Advertisement

मुख्य नुकसान...

  • मृत जन्म (स्टिलबर्थ): बच्चा गर्भ में ही मर जाता है.
  • कम वजन जन्म (लो बर्थ वेट): बच्चा छोटा और कमजोर पैदा होता है.
  • समय से पहले जन्म (प्रीटर्म बर्थ): बच्चा समय से पहले पैदा हो जाता है, जो कमजोर होता है.

यह भी पढ़ें: महिलाओं को मिलेगी गर्भधारण से छुट्टी, Birth Pods में पैदा होंगे बच्चे, आप कर सकेंगे मनमाफिक बदलाव...देखें Photos और वीडियो

विज्ञान कहता है कि प्रदूषण मां के फेफड़ों को प्रभावित करता है. इससे बच्चे तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व कम पहुंचते हैं. गर्भ में ही फेफड़ों का विकास रुक जाता है, जिससे बाद में सांस की बीमारियां हो सकती हैं. छोटे कण (पार्टिकुलेट मैटर) मां में सूजन पैदा करते हैं. ये मां की रक्षा प्रणाली (इम्यूनिटी) कमजोर कर देती है.

परिणामस्वरूप संक्रमण का खतरा बढ़ता है. बच्चे का दिमागी विकास (न्यूरोलॉजिकल डेवलपमेंट) खराब होता है. कमजोर बच्चे लोअर-रेस्पिरेटरी इंफेक्शन, दस्त की बीमारियां, दिमाग को नुकसान, सूजन, खून की बीमारियां और पीलिया जैसी समस्याओं से ज्यादा प्रभावित होते हैं. ये बच्चे इन बीमारियों से लड़ने में कमजोर होते हैं.

Pollution in Mothers Womb

जीवन भर की बीमारियां: प्रदूषण का लंबा असर

गर्भ में प्रदूषण का सामना करने वाले बच्चे बाद में कई गंभीर बीमारियां पकड़ लेते हैं. ये हार्मोन और डाइजेशन संबंधी बीमारियां (एंडोक्राइन और मेटाबॉलिक डिसऑर्डर) पैदा करता है, जैसे डायबिटीज. सांस की सेहत खराब होने से बच्चे के फेफड़े कमजोर रहते हैं, जो वयस्क होने पर फेफड़े की बीमारियां लाती हैं.

Advertisement

गरीब घरों के बच्चे ज्यादा खतरे में हैं. उनके पास अच्छा इलाज या साफ हवा नहीं होती, इसलिए नुकसान दोगुना हो जाता है. वैज्ञानिकों ने साफ रास्ते बताए हैं कि प्रदूषक कैसे शरीर में घुसते हैं – नाक से सांस लेते हुए खून में मिल जाते हैं. अंगों को नुकसान पहुंचाते हैं. ये सिर्फ सांस की बीमारियां ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर पर असर डालता है.

यह भी पढ़ें: कलाम के गुरु... साराभाई के साथी, ISRO वैज्ञानिक डॉ चिटनिस का 100 साल की उम्र में निधन

पांच साल से कम उम्र के बच्चों पर खतरा

पांच साल से कम उम्र के बच्चे प्रदूषित हवा से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. उनके फेफड़े अभी विकसित हो रहे होते हैं, इसलिए नुकसान गहरा होता है.

मुख्य प्रभाव...

  • फेफड़ों की कमजोरी: सांस लेने की क्षमता कम हो जाती है. इससे मोटापा (ओबेसिटी) भी हो सकता है.
  • दिमाग का विकास रुकना: ध्यान की कमी हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD), कम बुद्धिमत्ता (रिड्यूस्ड इंटेलिजेंस) और दिमागी विकास में कमी (इम्पेयर्ड न्यूरोडेवलपमेंट) जैसी समस्याएं पैदा होती हैं.
  • कम प्रदूषण भी खतरनाक: थोड़ी मात्रा में भी प्रदूषण फेफड़ों को हमेशा के लिए कमजोर कर देता है. वयस्क होने पर पुरानी बीमारियां होती हैं, जो जीवन की गुणवत्ता बिगाड़ देती हैं.

Pollution in Mothers Womb

Advertisement

छोटे बच्चे प्रदूषण से लड़ने में असमर्थ होते हैं. उनकी रक्षा प्रणाली कमजोर होती है, इसलिए साधारण संक्रमण भी जानलेवा साबित हो सकता है.

वैश्विक दक्षिण और भारत: चिंताजनक स्थिति

वैश्विक दक्षिण के देशों में प्रदूषण की समस्या बहुत बड़ी है. यहां औद्योगिक धुआं, वाहनों की गैसें और जलावन के धुएं से हवा जहरीली हो जाती है. भारत में ये सबसे बुरा है. यहां दुनिया के 25% नवजात शिशु पहले महीने में मर जाते हैं. इसका मुख्य कारण प्रदूषण है, जो गर्भ से ही शुरू हो जाता है.

गरीबी इसे और बिगाड़ देती है. गरीब परिवारों में साफ पानी, अच्छा खाना और इलाज की कमी होती है. बच्चे खुले में प्रदूषित हवा में खेलते हैं. सरकारें और वैज्ञानिक चेतावनी दे रहे हैं कि ये एक महामारी जैसी स्थिति है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement