scorecardresearch
 

Cosmic Owl: अंतरिक्ष का उल्लू... जेम्स वेब ने ली दो टकराती हुई गैलेक्सी की तस्वीर

‘कॉस्मिक उल्लू’ जेम्स वेब टेलीस्कोप की एक और शानदार खोज है, जो दो रिंग गैलेक्सी के टकराव से बनी है. यह न सिर्फ उल्लू जैसी अनोखी आकृति है, बल्कि गैलेक्सी के विकास, तारों के जन्म और ब्लैक होल की गतिविधि को समझने का एक मौका भी है. वैज्ञानिकों की नजर अब इस ढांचे पर टिकी है.

Advertisement
X
उल्लू की शक्ल की तरह की आकृति जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने खोजी है. (फोटोः JWST)
उल्लू की शक्ल की तरह की आकृति जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने खोजी है. (फोटोः JWST)

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने अंतरिक्ष में एक अनोखा नजारा खोजा है, जिसे वैज्ञानिकों ने ‘कॉस्मिक उल्लू’ नाम दिया है. यह दो रिंग गैलेक्सी के टकराव से बना एक ऐसा ढांचा है, जो उल्लू के चेहरे जैसा दिखता है. यह खोज 11 अरब प्रकाश वर्ष दूर अंतरिक्ष में हुई. यह गैलेक्सी के विकास को समझने में मदद कर रही है. 

कॉस्मिक उल्लू क्या है?

‘कॉस्मिक उल्लू’ दो रिंग गैलेक्सी के टकराव से बना एक दुर्लभ ढांचा है, जो 11 अरब प्रकाश वर्ष दूर है. यह टकराव इतना खास है कि दोनों गैलेक्सी मिलकर उल्लू के चेहरे जैसी आकृति बनाती हैं, जिसमें दो चमकीली ‘आंखें’ और एक हल्की ‘चोंच’ दिखती है.

आंखें: दोनों गैलेक्सी के केंद्र, जहां सुपरमैसिव ब्लैक होल हैं. उल्लू की आंखों की तरह चमकते हैं. ये ब्लैक होल सूरज से 1 करोड़ गुना भारी हैं. आसपास के पदार्थ को खींच रहे हैं, जिससे गैलेक्सी का केंद्र बहुत चमकीला है.

यह भी पढ़ें: Delhi Rain: बादल तो छा रहे पर बारिश नहीं... दिल्ली में मौसम विभाग की भविष्यवाणियां क्यों हो रहीं गलत?

चोंच: यह दो गैलेक्सी के बीच टकराव का हिस्सा है, जहां भारी मात्रा में गैस जमा हो गई है. इस गैस से नए तारे बन रहे हैं, जिसे वैज्ञानिक ‘स्टार नर्सरी’ कहते हैं.

Advertisement

Cosmic Owl James Webb Space Telescope

कैसे हुई खोज?

चीन की त्सिंघुआ यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता मिंग्यू ली और उनकी टीम ने इस खोज को COSMOS फील्ड में किया. यह अंतरिक्ष का एक ऐसा क्षेत्र है, जिसे वैज्ञानिक गहराई से अध्ययन करते हैं. 

उपकरण: इस खोज में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST), चिली के ALMA (एटाकामा लार्ज मिलीमीटर/सबमिलीमीटर एरे) और न्यू मैक्सिको के VLA (वेरी लार्ज एरे) रेडियो टेलीस्कोप का इस्तेमाल हुआ.

खास बात: JWST की हाई-रेजोल्यूशन तस्वीरों ने इस टकराव को साफ-साफ दिखाया. ALMA ने चोंच में मौजूद गैस के बादल को देखा, जो तारे बनाने का कच्चा माल है. VLA ने दिखाया कि एक गैलेक्सी से निकलने वाली रेडियो जेट (चार्ज्ड कणों की धारा) इस गैस को दबा रही है, जिससे तारों का जन्म तेजी से हो रहा है.

यह खोज 11 जून 2025 को एक शोध पत्र में arXiv पर प्रकाशित हुई, जिसका अभी पीयर-रिव्यू होना बाकी है. एक दूसरी टीम ने भी इस टकराव को देखा और इसे ‘इनफिनिटी गैलेक्सी’ नाम दिया.

यह भी पढ़ें: 44 साल पहले बंद हो गए थे Jaguar जेट बनने, इस साल तीन हादसे... जानिए इस फाइटर जेट के बारे में

रिंग गैलेक्सी क्या होती हैं?

गैलेक्सी कई तरह की होती हैं, जैसे हमारी मिल्की वे, जो सर्पिल (स्पाइरल) आकार की है. लेकिन रिंग गैलेक्सी बहुत दुर्लभ होती हैं. ये तब बनती हैं, जब एक छोटी गैलेक्सी दूसरी बड़ी गैलेक्सी के बीच से गुजरती है. इससे तारे और गैस बाहर की ओर एक रिंग की तरह फैल जाते हैं.

Advertisement
  • दुर्लभता: अब तक खोजी गई गैलेक्सी में केवल 0.01% रिंग गैलेक्सी हैं. दो रिंग गैलेक्सी का एक साथ टकराना और भी दुर्लभ है, जो ‘कॉस्मिक उल्लू’ को खास बनाता है.
  • आकार: दोनों गैलेक्सी का व्यास 26,000 प्रकाश वर्ष है, जो मिल्की वे (1 लाख प्रकाश वर्ष) का सिर्फ एक-चौथाई है.

कॉस्मिक उल्लू क्यों महत्वपूर्ण है?

यह नजारा सिर्फ सुंदर ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिकों के लिए एक ‘प्राकृतिक प्रयोगशाला’ है. यह हमें गैलेक्सी के बनने और बढ़ने की प्रक्रिया समझने में मदद करता है.

तारों का जन्म: चोंच वाले हिस्से में टकराव और ब्लैक होल की जेट से गैस दब रही है, जिससे तेजी से नए तारे बन रहे हैं. यह बताता है कि प्राचीन ब्रह्मांड में गैलेक्सी इतनी जल्दी कैसे बढ़ीं.

यह भी पढ़ें: भारतीय नौसेना को मिला पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल ‘निस्तार’, समुद्र में रेस्क्यू ऑपरेशन होंगे और मजबूत

ब्लैक होल की गतिविधि: दोनों गैलेक्सी के केंद्र में सक्रिय ब्लैक होल हैं, जो पदार्थ खींचकर चमक रहे हैं. यह हमें ब्लैक होल के व्यवहार को समझने में मदद करता है.

आकार: दोनों गैलेक्सी का आकार और ढांचा लगभग एक जैसा है, जो इस टकराव को और खास बनाता है. वैज्ञानिक अब सिमुलेशन के जरिए यह समझने की कोशिश करेंगे कि यह कैसे बनी.

Advertisement

कब हुआ यह टकराव?

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह टकराव 3.8 करोड़ साल पहले शुरू हुआ था. गैलेक्सी टकराव लाखों साल तक चलते हैं, इसलिए यह उल्लू जैसा नजारा अभी लंबे समय तक दिखेगा. ALMA डेटा से पता चला कि यह ढांचा 11 अरब प्रकाश वर्ष दूर है, यानी हम इसे उस समय की स्थिति में देख रहे हैं, जब ब्रह्मांड बहुत युवा था.

कॉस्मिक उल्लू का भविष्य

वैज्ञानिक इस ढांचे का और अध्ययन करेंगे. मिंग्यू ली ने बताया कि वे सिमुलेशन के जरिए यह समझना चाहते हैं कि टकराव का कोण और गैलेक्सी की संरचना ने इस उल्लू जैसी आकृति को कैसे बनाया. यह खोज हमें प्राचीन ब्रह्मांड में तारों और गैलेक्सी के जन्म की कहानी को और बेहतर समझने में मदद करेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement