scorecardresearch
 

नजर आया ईद-उल-जुहा का चांद, 12 अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद

भारत में ईद-उल-जुहा का चांद आज यानी शुक्रवार को नजर आ गया है. इसके साथ ही देश भर में 12 अगस्त को बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा. ईद-उल-फितर के बाद इस्लाम धर्म का यह दूसरा प्रमुख त्यौहार है. बता दें कि ईद-उल-जुहा हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद के तौर पर मनाया जाता है.

Advertisement
X
ईद-उल-जुहा हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद के तौर पर मनाया जाता है
ईद-उल-जुहा हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद के तौर पर मनाया जाता है

भारत में ईद-उल-जुहा का चांद आज यानी शुक्रवार को नजर आ गया है. इसके साथ ही देश में 12 अगस्त को बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा. इस्लाम धर्म के मुताबिक इस त्यौहार में जानवरों की कुर्बानी दी जाती है. साथ ही इस महीने हज किया जाता है. ईद-उल-जुहा का चांद जिस रोज नजर आता है उसके 10वें दिन बकरीद मनाई जाती है.

ईद-उल-फितर के बाद इस्लाम धर्म का यह दूसरा प्रमुख त्यौहार है. इसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि ईद-उल-जुहा हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर जानवरों की कुर्बानी तीन दिनों तक चलती है. यानी ईद-उल-जुहा के मौके पर अब 12 से लेकर 14 अगस्त सूर्यास्त से पहले तक कुर्बानी दी जाएगी.

ईद-उल-जुहा के मौके पर हज़रत इब्राहिम अल्लाह के हुक्म पर अल्लाह के प्रति अपनी वफादारी दिखाने के लिए अपने बेटे हजरत इस्माइल को कुर्बान करने पर राजी हुए थे. इस त्यौहार का मुख्य उद्देश्य लोगों में जनसेवा और अल्लाह की सेवा का भाव जगाना है.

Advertisement

ईद-उल-जुहा के मौके पर इस्लाम के प्रमुख सिद्धांत हज भी किया जाता है. हज के लिए दुनिया भर के मुसलमान सऊदी अरब के मक्का जाते हैं, जिसे अल्लाह का घर भी कहा जाता है. सऊदी अरब में ईद-उल-जुहा का चांद गुरुवार को ही नजर आ गया है. इस तरह सऊदी समेत तमाम अरब देशों में 11 अगस्त को बकरीद मनाई जाएगी.

ईद-उल-जुहा के दिन मुसलमान भाई किसी जानवर जैसे बकरा, भेड़, ऊंट आदि की कुर्बानी देते हैं. बकरीद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग साफ-पाक होकर नए कपड़े पहनकर नमाज पढ़ते हैं. मर्द मस्जिद व ईदगाह में नमाज अदा करते हैं तो औरतें घरों में ही नमाज पढ़ती हैं. नमाज़ के बाद ही जानवरों की कुर्बानी की प्रक्रिया शुरू की जाती है.

Advertisement
Advertisement