Panchang 21 May 2022 Saturday: 21 मई 2022, दिन शनिवार, ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि 14.59 बजे तक फिर सप्तमी तिथि, श्रवण नक्षत्र 23.46 तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र लग जाएगा. चंद्रमा- मकर राशि में और सूर्य वृष राशि में विराजमान है. अभिजित मुहूर्त का समय रहेगा 11.50 से 12.45 बजे तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 08.53 से 10.35 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है कि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाहिए. दिशा शूल रहेगा पूर्व. इसलिए पूर्व दिशा की यात्रा करने से बचें.