साल 2023 में कई बड़े और अहम ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है. इसमें शनि का परिवर्तन 30 साल बाद उनकी प्रिय राशि कुंभ में हो चुका है. इसका असर देश और दुनिया पर कैसा रहेगा, वहीं मेश से लेकर मीन तक इसका क्या प्रभाव रहेगा. इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं पंडित शैलेंद्र पांडे. आजतक के साथ खास बातचीत में ज्योतिषाचार्य हर राशि के अनुसार कुछ उपाय भा बताएंगे. देखें ये पूरा एपिसोड.
Saturn has been transit into its native zodiac sign, Aquarius on January 17, 2023. Saturn will remain in Aquarius till March 29, 2025, after that Saturn will transit into Pisces. What impact it will have on the zodiac signs. Watch.