scorecardresearch
 

Taurus horoscope today: 27 सितंबर 2021 आज का वृष राशिफल, व्यापार में लाभ का योग, करें ये छोटा सा उपाय

Vrash Rashifal 27 September 2021: वृष (Taurus) राशि के जातक सफलताओं से उत्साहित रहेंगे. समय प्रभावशाली बना हुआ है. प्रबंधन प्रशासन के कार्य बनेंगे. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. रचनात्मक कार्य करने की सोच रहेगी. उत्तरोत्तर उन्नति के संकेत हैं. बड़ा सोचेंगे.

Advertisement
X
Vrash Rashifal 27 September 2021
Vrash Rashifal 27 September 2021

Taurus/Vrash, Aaj Ka Rashifal- वृष राशि के जातकों के लिए श्रेष्ठ समय है. लोगों के लिए हरसंभव मदद का भाव रहेगा. सफलताओं से उत्साहित रहेंगे. समय प्रभावशाली बना हुआ है. प्रबंधन प्रशासन के कार्य बनेंगे. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. रचनात्मक कार्य करने की सोच रहेगी. उत्तरोत्तर उन्नति के संकेत हैं. बड़ा सोचेंगे.


धन लाभ- निसंकोच आगे बढ़ेंगे. कार्य व्यापार में बेहतर बने रहेंगे. आवश्यक कार्याे को स्वयं पूरा करने का भाव रहेगा. विस्तार योजनाएं फलेंगी. प्रस्ताव आगे बढ़ेंगे. लाभ पर फोकस रखेंगे.

प्रेम मैत्री- मन के मामले सकारात्मक बने रहेंगे. करीबी सहायक होंगे. प्रियजनों से समय मिलेगा. मनोनुकूलता बढ़त पर रहेगी. भेंट के अवसर बनेंगे. परस्पर विश्वास बढ़ेगा.

स्वास्थ्य मनोबल- स्वास्थ्य में उत्तरोत्तर सुधार होगा. असहजताएं दूर होंगी. खानपान अच्छा रहेगा. व्यक्तित्व निखरेगा. विभिन्न कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे. आकर्षण बढ़ेगा.

शुभ अंक: 5 और 6  
शुभ रंग: भूरा

आज का उपाय: जनकल्याण का भाव रखें. शिवपरिवार के दर्शन करें. आदर्शाें से प्रेरणा लें. धर्मार्थ स्थलों पर सेवाएं दें.
अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement