मिथुन(Gemini):-
Cards:- Three of cups
चारों तरफ उत्सव का माहौल बना हुआ हैं. परिवार में किसी करीबी व्यक्ति की शादी हो रही हैं. सभी परिजन और मित्रों के साथ इस उत्सव का आनंद उठा रहे हैं. किसी नई नौकरी के जवाब की प्रतीक्षा काफी समय से है. अब उसके आपको मिलने की जानकारी जल्द ही मिल सकती हैं. किसी व्यक्ति ने आपकी जानकारी के बिना कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव कर दिए हैं. जिससे आपको असुविधा हो सकती हैं. सामने वाले ने इस बात के लिए किसी उच्च अधिकारी से भी कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं समझी. इस बात के मन में उसके प्रति आक्रोश आ रहा है. अपने क्रोध पर काबू रखें. साथ ही सामने वाले से उसकी बात समझने का प्रयास करें. हो सकता हैं कि इसमें आपकी भलाई से संबंधित कोई सूचना आपको मिलें. किसी नए विषय से संबंधित शिक्षा प्राप्ति की इच्छा हो रही हैं. विषय से जुड़ी सभी जानकारी ले सकते हैं. किसी नए कार्य की शुरुआत करेंगे. परिवार के बड़े बुजुर्ग लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते आएं हैं. यही आपको कामयाब बनाती आई है. अच्छा और सुलझा हुआ व्यवहार हमेशा सफलता प्राप्त करने में कामयाब बनाता हैं.
स्वास्थ्य: बुरे व्यसनों से दूर रहना आपके लिए बेहतर रहेगा. ऐसी सलाह आपको चिकित्सक ने आपकी सेहत देख कर दी हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी के साथ मिलकर किया छोटा सा कार्य अच्छा लाभ लेकर आया है. इस कार्य को बड़े पैमाने पर ले जाने की योजना बना सकते हैं.
रिश्ते: पारिवारिक व्यवसाय को आगे ले जाने की निर्णय से सभी परिजन खुश है. किसी नए व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं.