सिंह (Leo):-
Cards:- Queen of wands
किसी ऐसी महिला से मुलाकात हो सकती हैं.जो शक्की और अंधविश्वासी हो सकती हैं.इस महिला की संगत में खुद को अंधविश्वासी होने से बचाएं.किसी कार्य की जिम्मेदारी आपको मिल सकती हैं.इस कार्य को पूरी ऊर्जा और क्षमता के साथ पूरा करें.आप सभी के साथ आत्मीयता पूर्ण व्यवहार करते आए हैं.लेकिन कोई आपको अपने दायरे में बांध कर रखें.तो ये आपको मंजूर नहीं हैं.इस समय यदि आपको ऐसा लगता है कि कोई आपके अनुरूप कार्य नहीं कर रहा है.तो उसे राह से हटाने में देर नहीं करते हैं.यदि आप अपने प्रेम या विवाह हेतु साथी की तलाश कर रहे हैं.तो हो सकता हैं कि किसी महिला के द्वारा ही आपकी इस समस्या का समाधान हो जाए.हो सकता है कि आपके जीवन में किसी ऐसी महिला का प्रवेश हो,जो अत्यंत चालाक,कठोर और घमंडी हो और अपने व्यवहार एवं नकारात्मक सोच से अपने जीवन में परेशानियों का द्वार खोल दे.
स्वास्थ्य: किसी से विवाद होने से हाथापाई हो सकती हैं.जिसके चलते चोट लग सकती हैं.थोड़ा सावधान रहें.
आर्थिक स्थिति: विदेश में नौकरी अच्छा लाभ लेकर आ सकती हैं. कहीं कुछ पैसे निवेश कर सकते हैं.
रिश्ते: ननद भाभी के रिश्ते में सुधार हो सकता हैं.ससुराल पक्ष की दखलंदाजी से परेशान हो सकते हैं.