कुंभ (Aquarius):-
Cards :- Two of cups
सभी की मदद करना आपके स्वभाव में शामिल है. इस स्नेहपूर्ण व्यवहार के चलते कार्य क्षेत्र और पारिवारिक जीवन में सभी लोग पसंद करते आए है. कार्य शैली की विभिन्नता उच्च अधिकारियों की प्रशंसा दिला सकती है. कार्यक्षेत्र में अच्छे व्यवहार के चलते सभी लोग काफी पसंद करते हैं. लोगों के प्रति पूर्वाग्रह के चलते आप कई बार लोगों से बुरा व्यवहार करते हैं. सुनी सुनाई बातों पर विश्वास ना करें . अपने नजरिए में बदलाव लाएं . लोगों को समझने का नजरिया बदलना आवश्यक है. व्यवसाय में नई शुरुआत कर सकते हैं जीवनसाथी को लेकर बनी अवधारणा में परिवर्तन लाने का प्रयास करें. गलत अवधारणा के चलते वैवाहिक जीवन में काफी मतभेद बढ़ सकते हैं. दूसरों की बात को समझने का प्रयास कीजिए. बाहर वाला यदि परिवार के किसी व्यक्ति के प्रति आपको उकसाने का प्रयास कर रहा है, तो उसकी बातों की पहले अच्छे से जांच परख करें. उसके बाद ही सामने वाले को समझने का प्रयास करें. दूसरों की बातों में आकर किसी भी तरह की गलती ना करें . हो सकता है, सामने वाला आपको उकसाने का प्रयास कर रहा हो. व्यवहार को लचीला रखें . जिससे सामने वाला निडर होकर अपनी बात आपके समक्ष रखने का प्रयास कर सके.
स्वास्थ्य :संतान को लेकर चली आ रही स्वास्थ्य समस्याओं में भी सुधार होता हुआ नजर आ सकता है. पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है. किसी बुजुर्ग की तरफ से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. परिवार में किसी के विवाह के चलते खर्च की अधिकता रहेगी.
रिश्ते : प्रेम संबंध में मधुरता बढ़ेगी. प्रिय जनों एवं मित्रों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करने का मौका बन सकता है.