कर्क (Cancer):- Cards:-Five of cups
पूर्व में की गई कुछ गलतियों का भुगतान आज तक कर रहे है. उन गलतियों की टीस आज तक भुलाए नहीं भूलती हैं. जिसके चलते भविष्य की योजना बनाना दुष्कर हो रहा है. जो स्थिति आपके पक्ष में नहीं है. उसके पीछे भागने से अच्छा आगे बढ़े. उन संसाधनों का उपयोग करें. जो आपके पास है. अपने अतीत की बुरी यादों को दूर करने का प्रयास करें. नकारात्मक सोच आपके विचारों को प्रभावित कर सकती हैं. अगर कोई अवसर हाथ से निकल गया है. तो उसको लेकर अफसोस करने की जगह नए अवसरों की तलाश करना चाहिए. प्रिय पर शक आपके रिश्ते को कमजोर कर सकता हैं. यदि कोई गलतफहमी मन में उत्पन्न हो रही है. तो उसका निराकरण आपसी बातचीत ही है. किसी नई नौकरी की प्राप्ति आपके लिए ईश्वर का आशीर्वाद के समान लगेगी. पुरानी यादों और जगह से दूर जाना आपके लिए अच्छा रहेगा. विध्वंस में नवनिर्माण की नई संभावनाएं छिपी होती हैं. बस जरूरत होती हैं, सही वक्त और सही निर्णय लेने की.
स्वास्थ्य: कार्य की अधिकता के चलते स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो चले हैं. समस्या चाहे छोटी हो या बड़ी उसको नजरंदाज न करें.
आर्थिक स्थिति: व्यापार में गलत निर्णय के चलते आर्थिक हानि की संभावना बनी हुई हैं. इस समय किसी के साथ पैसों का लेनदेन न करें.
रिश्ते: परिवार में किसी गलत बात को लेकर आपसे सभी लोग नाराज़ हो सकते हैं. अगर अपने सच में गलती की है. तो सामने से बढ़कर माफी मांगना सही रहेगा.