मकर (Capricorn):-
Cards:- Three of swords
अभी परिस्थितियां आपके प्रतिकूल है. आपको जीवन में संतुलन कायम करना बेहद आवश्यक है. अन्यथा आप किसी बड़ी परेशानी में शिकार हो सकते हैं. किसी नजदीकी रिश्ते के टूटने से आपका मन काफी आहत है. आप इस समय मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. खुद को इस परिस्थिति का जिम्मेदार मान रहे हैं. जरूरत है आपको खुद की सोच को बदलने की. समय जल्द ही आपके अनुकूल होने जा रहा है. हो सकता है कि वर्तमान में आपका समय काफी कष्टपूर्ण हो सकता है पर इसका अंत शीघ्र हो सकता है. आपको ये समझने की जरूरत है कि यदि कोई रिश्ता किसी भी कारणवश खत्म हुआ है. उसमें किसी गलती ज्यादा रही और किसकी कम. ये सोचकर अपने आप को कम मत आंके. हो सकता है ये रिश्ता आपके लिए हो ही नहीं. ये सोचकर खुद को इन यादों से बाहर निकल ले.
कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Ten of Cups
पूर्व में आपने काफी संघर्षों का सामना किया है. अब आपकी सभी कठिन परिस्थितियों समाप्ति की ओर है और आप अपने जीवन में एक स्थायित्व महसूस कर रहे हैं. पूर्ण प्राप्ति, पूर्ण संतुष्टि, शांतिपूर्ण तरीके से व्यवसाय की स्थिरता, पारिवारिक सदस्यों के बीच गहरी होती करीबी, स्थायित्व की भावना ने आपके जीवन को सुख से सराबोर कर दिया है. यदि आप अपना नया व्यवसाय शुरू करने जा रहे हैं तो आपका व्यवसाय काफी सफल रहेगा और आप काफी तरक्की करेंगे. आप अपने जीवन के हर पहलू पर विजय प्राप्त करेंगे. आपकी कठिन मेहनत निष्ठा और लगन अब आपको बहुत ही अच्छा प्रतिफल देने जा रही है. आप अपने पारिवारिक जीवन एवं कार्य क्षेत्र दोनों जगह मान सम्मान और यश की प्राप्ति करेंगे. यदि आप अपने प्रेम संबंध के मामले में दुविधा में हैं कि आप कि इस संबंध की परिणिति क्या होगी तो निश्चित रहिए आपका यह संबंध आपके लिए जिंदगी भर रहेगा और इससे आपको हर तरह की खुशी प्राप्ति होगी. किसी भी तरह के मन में जो भी चिंता है या तनाव हो उसे खुद को मुक्त करने की कोशिश कीजिए और वर्तमान के सुखमय पलों का आनंद लीजिए. जीवन में खुशियों के छोटे-छोटे पलों का आनंद लीजिए. कई बार हम बड़ी खुशी के पलों के चक्कर में छोटी-छोटी खुशियों को नजरअंदाज कर देते हैं. यही छोटी-छोटी खुशियां से मिलकर बनी एक बड़ी खुशी को हमारे सामने रखती हैं. जिससे हमारे जीवन में आनंद शांति और सुकून आता है.
मीन (Pieces):-
Cards:- The Chariot
पूर्व में आप अपने जीवन में बहुत कठिन परिस्थितियों से गुजरे हैं. आपने चुनौती पूर्ण और संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत किया है, काफी लंबे समय तक. अब धीरे-धीरे आपके जीवन में थोड़ी शांति आना प्रारंभ हुआ है. जल्दी आपका जीवन पहले से बेहतर हो जाएगा. आप अपने पूर्व के सबक से सही और गलत का फैसला करके अपने जीवन को आगे बढ़ाएंगे. आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं. यह यात्रा आपके जीवन में अनेक अवसर लाने में सहायक होगी. धीरे-धीरे ही कदम बढाएं. जल्दी आप सफलता के पहले सोपान तक पहुंच जाएंगे. जल्दबाजी में किया गया कोई भी कार्य आपके लिए बेहतर नहीं है. धैर्य और संयम के साथ अच्छे से सोच विचार करके किसी भी अच्छे मौके को चुनिये. ईश्वर ने आपकी बहुत परीक्षा ली है ,अब वह आपको उसे परीक्षा का प्रतिफल देंगे. आप आगे बढ़िये हिम्मत रखिए. सब कुछ बेहतर होता जाएगा. जीवन में आपने जो कुछ भी खोया है, धीरे-धीरे आप उसे सब चीजों को पाए जाएंगे. आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा .खुद पर और अपने ईष्ट पर भरोसा रखिए वह सब कुछ अच्छा कर देंगे.
सलाह: जीवन में समय सबसे बड़ा मरहम होता है कभी भी अतीत की यादों को इतना ज्यादा खुद पर हावी मत होने दीजिएगा कि वो आपके वर्तमान और भविष्य को परेशानी में डाल दे.