scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

ये है दुनिया के अरबपतियों की राशि, जानिए-आपके अमीर बनने के कितने योग?

Bill Gates
  • 1/11

दुनिया का हर इंसान अमीर बनना चाहता है. कुछ लोग इसके लिए दिन रात मेहनत करते हैं और अपने मुकाम पर पहुंच जाते हैं. कुछ लोग किस्मत को मानते हैं और कुछ लोग नहीं मानते. फोर्ब्स मैगजीन की साल 2019 की लिस्ट के मुताबिक, फोर्ब्स के शीर्ष 250 अरबपतियों की राशियों में कम से कम 27 लोगों की राशि तुला/लिब्रा (Libras) थी.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के अरबपतियों की राशि क्या है? अगर नहीं जानते हैं तो आगे पढ़िए और जानिए दुनिया के सबसे अमीर लोगों की राशि क्या है.


(Image credit: Facebook/Bill Gates)

Elon Musk
  • 2/11

एलन मस्क (Elon Musk)

अमेरिकी अरबपति कारोबारी और टेस्ला के को फाउंडर और सीईओ एलन मस्क की राशि कर्क/कैंसर (Cancer) है. रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की संपत्ति लगभग 278 अरब डॉलर है.

(Image credit: Instagram/Elon Musk)

Jeff Bezos
  • 3/11

जेफ बेजोस (Jeff Bezos)

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) का राशिफल मकर (Capricorn) है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति लगभग 202 अरब डॉलर है.


(Image credit: Instagram/Jeff Bezos)
 

Advertisement
Bernard Arnault
  • 4/11

बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault)

बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के अग्रणी लग्जरी प्रोडक्ट ग्रुप LVMH के सीईओ हैं. बर्नार्ड अरनॉल्ट की राशि मीन (Pisces) है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति लगभग 170 अरब डॉलर है.

(Image credit: Reuters)

Bill Gates
  • 5/11

बिल गेट्स (Bill Gates)

रिपोर्ट के मुताबिक, बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की संपत्ति लगभग 137 अरब डॉलर है. बिल गेट्स की राशि वृश्चिक (Scorpio) है.

(Image credit: Instagram/Bill Gates)
 

Larry Page
  • 6/11

लैरी पेज (Larry Page)

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में लैरी पेज का नाम भी शामिल है. उन्होंने सर्गी ब्रिन (Sergey Brin) के साथ मिलकर गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) बनाई थी. लैरी पेज नाम की राशि मेष (Aries) है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति लगभग 131 अरब डॉलर है.

(Image credit: Reuters)

Sergey Brin
  • 7/11

सर्गी ब्रिन (Sergey Brin)

गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet)  के को-फाउंडर और बोर्ड मेंबर सर्गी बेन की कुल संपत्ति रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 126 अरब डॉलर है. उनकी राशि सिंह (Leo) है. 

(Image credit: Reuters)

Mark Zuckerberg
  • 8/11

मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)

रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति लगभग 121 अरब डॉलर है. मार्क जुकरबर्ग नाम की राशि वृषभ (Taurus) है।


(Image credit: Facebook/Mark Zuckerberg)

Steve Ballmer
  • 9/11

स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer)

2000-2014 तक माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ रहे स्टीव वाल्मर एक सॉफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 119 अरब डॉलर है. स्टीव बाल्मर नाम की राशि मेष (Aries) है.

(Image credit: Reuters)

Advertisement
Larry Ellison
  • 10/11

लैरी एलिसन (Larry Ellison)

ओरेकल के सह-संस्थापक, लैरी एलिसन ने 37 सालों तक ओरेकल के सीईओ के रूप में काम किया है. लैरी की कुल संपत्ति लगभग 109 अरब डॉलर है. लैरी एलिसन की राशि सिंह / लियो है.

(Image credit: Reuters)

Warren Buffett
  • 11/11

वारेन बफेट (Warren Buffett)

वारेन बफेट राशि कन्या (Virgo) है. वॉरेन बफेट दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में से एक है. उनकी कुल संपत्ति लगभग 119 अरब डॉलर है.

(Image credit: Reuters)

Advertisement
Advertisement