scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 23 दिसंबर: वृषभ-मीन के लिए आज का दिन शुभ, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन

Mesh
  • 1/12

मेष- करीबियों की खामियों की तुलना में खूबियों पर ज्यादा ध्यान दें. परिस्थितियों का उचित आंकलन करें. पूर्व मामले उभर सकते हैं.

विस्तार से पढ़ें:  लाभ के संकेत, जरूर करें ये काम 
 

Vrishabh
  • 2/12

वृषभ- सकारात्मक निर्णयों से चहुंओर अच्छा करेंगे. वाणिज्यिक संबंधों को बल मिलेगा. चर्चाओं में शामिल होंगे.  जरूरी कार्यां को शीघ्रता से पूरा करें.

विस्तार से पढ़ें: मिल सकती है शुभ सूचना, करें ये उपाय 
 

Mithun
  • 3/12

मिथुन- धन संपत्ति में वृद्धि होगी. लंबित कार्य बनेंगे. अपनों को सुखद सरप्राइज कर सकते हैं. खुशियां बढ़ाएंगे. बैंकिंग कार्यां को जल्द पूरा करेंगे.

विस्तार से पढ़ें:  बैंकिंग कार्यों को जल्द करें पूरा, लाभ बढ़ेगा 
 

Advertisement
Kark
  • 4/12

कर्क- लोगों की निगाह पर बनी हुई है. यात्रा की संभावना बनी रहेगी. आवश्यक जानकारी जुटाएंगे. आर्थिक स्थिति संवरेगी.  संबंधों में सकारात्मकता बढ़ेगी. 

विस्तार से पढ़ें: इस मंत्र का करें जाप, मिलेगा लाभ 
 

Singh
  • 5/12

सिंह- नए कार्य की शुरूआत में धैर्य रखें. निवेश में जल्दबाजी से बचें. कार्यगति साधारण रह सकती है. सहज सतर्कता से आगे बढेंगे.

विस्तार से पढ़ें:  ना करें ये भूल, जिद से बचें 
 

Kanya
  • 6/12

कन्या- व्यवसायिक मामलों में उत्तरोत्तर सफलता का दिन है. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में गति आ सकती है. तर्कपूर्ण व्यवहार रखेंगे. लाभ बढ़ा हुआ रहेगा. मित्रों को वरीयता देंगे

विस्तार से पढ़ें: सफलता के संकेत, तेजी से लें निर्णय 
 

Tula
  • 7/12

तुला- प्रशासनिक कार्यां के लिए सुंदर समय है. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. शासकीय एवं सेवा क्षेत्र से जुड़े जन बेहतर करेंगे. विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. 

विस्तार से पढ़ें: लाभ के लिए जरूर जलाएं घी का दीपक 
 

Vrishchik
  • 8/12

वृश्चिक- भाग्य से कार्य सधेंगे. धर्म और विश्वास को बल मिलेगा. सबका साथ पाएंगे. कार्य व्यापार में उत्साह रखेंगे. पेशेवर संबंध संवरेंगे. व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: जरूर करें ये काम, मिलेगा लाभ 
 

Dhanu
  • 9/12

धनु- तैयारी के साथ कार्यां को गति दें. सरलता से आगे बढ़ने का प्रयास करें. जल्दबाजी से बचें. अति उत्साह न दिखाएं. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: केले के पेड़ के नीचे जलाएं घी का दीप, ना करें ये भूल 
 

Advertisement
Makar
  • 10/12

मकर- महत्वपूर्ण कार्यों को आज ही पूरा कर लेने का प्रयास करें. सामूहिक और सामाजिक कार्यां में प्रभावी बने रहेंगे. धार्मिक कार्यां से जुड़ेंगे.

विस्तार से पढ़ें: बचत पर जोर रखें, करें ये उपाय 
 

Kumbh
  • 11/12

कुंभ- अनुशासन रखेंगे. पेशेवर प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. समय प्रबंधन पर जोर देंगे. समकक्ष बेहतर करेंगे. अफवाह से बचें. प्रलोभन में न आएं.

विस्तार से पढ़ें: अविश्वास से बचें, जरूर करें इस एक चीज का दान 
 

Meen
  • 12/12

मीन- संतान से शुभ समाचार पाएंगे. अनुकूलता बढ़त पर रहेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. रुटीन संवारेंगे. पेशेवरों का समर्थन पाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: आय रहेगी बेहतर, करें ये काम 
 

Advertisement
Advertisement