scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

8 November Rashifal: वृषभ-मकर को कारोबार में लाभ? आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

मेष
  • 1/12

मेष- सेहत का ध्यान रखें. धन हानि से बचें. सूर्य को जल अर्पित करें.

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- नया कार्य शुरू होगा. सेहत में सुधार होगा. यात्रा के योग हैं.

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- मान-सम्मान बढ़ेगा. स्थान परिवर्तन हो सकता है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- मानसिक चिंताएं दूर होंगी. विवाह के मामलों में तेजी आएगी. परिवर्तन की स्थिति आएगी.

सिंह
  • 5/12

सिंह- सेहत का ध्यान रखें. धन हानि से बचाव करें. सूर्य को जल अर्पित करें.

कन्या
  • 6/12

कन्या- मानसिक चिंताएं दूर होंगी. धन लाभ के योग हैं. दौड़-भाग बढ़ेगी.

तुला
  • 7/12

तुला- धन की स्थिति में सुधार होगा. संपत्ति का लाभ हो सकता है. प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- करियर में सुधार होगा. कोई बड़ी समस्या हल होगी. यात्रा के योग बन रहे हैं.

धनु
  • 9/12

धनु- सेहत का ध्यान रखें. धन हानि से बचें. गुड़ का दान करें.

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- कारोबार में सुधार होगा. उपहार प्राप्ति के योग हैं. विवाह तय हो सकता है.

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- जिम्मेदारियों को ठीक से निभाएं. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. धन की स्थिति ठीक बनी रहेगी.

मीन
  • 12/12

मीन- धन लाभ के योग हैं. सेहत में सुधार होगा. रुके काम पूरे होंगे.

Advertisement
Advertisement