हर इंसान की राशि का उसके व्यक्तित्व से गहरा नाता होता है. राशि से केवल भविष्यफल ही नहीं जाना जाता है बल्कि इससे इंसान की जिंदगी के कई पहलुओं का भी पता चलता है.
हर इंसान के स्वभाव के बारे में भी उसकी राशि बहुत कुछ कहती है. इसी तरह हर शख्स की सेक्सुअल पर्सनैलिटी के बारे में भी राशि से काफी कुछ पता किया जा सकता है. तो अपना पार्टनर चुनने से पहले आपको उनकी राशि भी देख ही लेनी चाहिए.
फिलहाल जानते हैं किस राशि के जातक में कितनी कामुकता होती है और किन्हें लवमेकिंग में खास रुचि नहीं होती है...
1-वृश्चिक-(23 अक्टूबर-23 नवंबर)
वृश्चिक राशि के जातक रोमांस को लेकर विख्यात हैं. ये लवमेकिंग के मामले में बेहद इंटेन्स होते हैं. सभी राशियों में इनका नंबर पहला है. हालांकि वृश्चिक राशि के जातक रोमांटिक होने के साथ-साथ बेहद लॉयल भी होते हैं. (आगे जारी..)
ये किसी के करीब तभी आ पाते हैं जब उस शख्स के साथ इनका भावनात्मक रिश्ता
मजबूत हो गया हो. वन नाइट स्टैंड या फ्रेंड्स विद बेनेफिट्स जैसे सिद्धातों
के बिल्कुल खिलाफ होते हैं. ये जिसके भी करीब आते हैं, उनका ट्र्स्ट हमेशा
बनाए रखना पसंद करते हैं.
2-मेष (21 मार्च- 19 अप्रैल)
इस लिस्ट में दूसरी राशि आती है मेष राशि. मेष राशि के जातक ऊर्जा से भरपूर होते हैं और साथ ही पैसनेट भी. ये बहुत ही बोल्ड और उत्साही प्रकृति के होते हैं. (आगे जारी..)
लवमेकिंग के मामले में ये अपने पार्टनर से पहल करवाने के बजाए खुद ही
शुरूआत करना पसंद करते हैं. इन्हें इमोशनल ड्रामा ज्यादा आकर्षित नहीं करता
है.
3-सिंह- (23 जुलाई-22 अगस्त)
सिंह राशि के जातकों के अंदर भी कामुकता की प्रवृत्ति होती है. इन्हें यह प्रदर्शित करना बहुत अच्छा लगता है कि वे कितने हॉट हैं. इन्हें अपने पार्टनर से लवमेकिंग के मामले में कॉम्प्लिमेंट सुनना भी बहुत पसंद हैं. (आगे जारी..)
सिंह राशि के जातक हमेशा अपने पार्टनर से यह सुनना चाहते हैं कि वो बेस्ट
हैं. हालांकि ये बहुत ही उदार किस्म के होते हैं और अपने पार्टनर की
भावनाओं का भी पूरा ख्याल रखते हैं.
4-धनु- (22 नवंबर-21 दिसंबर)
धनु राशि के जातक हमेशा लवमेकिंग के लिए तैयार रहते हैं. ये एक के साथ जल्दी बोर हो जाते हैं और इन्हें नए-नए लोगों का साथ पसंद आता है. हालांकि ये एक साथ कई लोगों के करीब नहीं आते हैं. धनु राशि के लोग जल्दी मूव ऑन करने वाले होते हैं.
5-वृषभ- (20 अप्रैल-20 मई)
वृषभ राशि के जातक सेक्सुअल से ज्यादा सेंसुअल होते हैं. ये अपने पार्टनर को खुश करने के लिए नए-नए आइडियाज लाते हैं. इन्हें फोरप्ले ज्यादा पसंद होता है.
6-मकर राशि (22 दिसंबर-19 जनवरी)
मकर राशि के लोग हर वक्त इस मूड में नहीं रहते हैं लेकिन जब इनका काम खत्म हो जाता है तो फिर अपने पार्टनर के नजदीक आने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ये कई बार रोल प्ले करना भी पसंद करते हैं.
7-कर्क- (21 जून-22 जुलाई)
कर्क राशि के लोगों की एक खासियत होती है कि ये अपनी यौन आकांक्षाओं को विश्वास की नींव मजबूत होने के बाद ही पूरी करते हैं. इन्हें अपने पार्टनर की भावनाओं के बारे में ज्यादा चिंता रहती है. विश्वास का रिश्ता बनने पर ही कर्क राशि वाले अपने सेक्स स्वभाव को प्रदर्शित करते हैं.
8-मीन (19 फरवरी-20 मार्च)
मीन राशि के लोग सेक्स इंजॉय करते हैं लेकिन इनके लिए यह प्राथमिकता में नहीं होता है. कई बार इंटिमेट होने के दौरान ये कहीं और ही खोए रहते हैं हालांकि कई बार इनकी कल्पनाशीलता बेडरूम लाइफ को बेहतर बनाने में मददगार भी साबित होती है.
9-तुला (23 सितंबर-22 अक्टूबर)
तुला राशि के लोगों को लवमेकिंग पसंद है लेकिन इन्हें खुद से ज्यादा अपने पार्टनर की फीलिंग्स और जरूरतों का ख्याल रहता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ये पैसनेट नहीं होते हैं.
10-मिथुन- (21 मई- 20 जून)
मिथुन राशि के लोग डर्टी टॉक करने में माहिर होते हैं लेकिन जब बात इंटिमेसी की आती है तो ये पीछे रह जाते हैं. इन्हें फ्लर्टिंग करना पसंद है. ये लवमेकिंग में काफी एक्सपेरिमेंटल भी होते हैं.
11-कन्या- (23 अगस्त-22 सितंबर)
कन्या राशि के बारे में कहा जाता
है कि उन्हें इंटिमेसी बढ़ाने में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं होती है लेकिन ऐसा
नहीं है. कन्या राशि वालों के दो पहलू होते हैं. भले ही वे हर समय
सेक्सुअली ऐक्टिव रहना पसंद नहीं करते हैं लेकिन जब बॉन्डिंग मजबूत हो तो
फिर इन्हें इस मामले में कोई बीट नहीं कर सकता है.
12-कुंभ (20 जनवरी-18 फरवरी)
कुंभ राशि के जातकों में बहुत कम समय ही लवमेकिंग दिमाग पर हावी रहती है. इनकी सेक्स ड्राइव कम होती है हालांकि ये सेक्स इंजॉय करते हैं. ये काफी लंबे वक्त तक बिना इंटिमेट हुए रह सकते हैं.