scorecardresearch
 

Surya Guru Yuti 2022: कुंभ राशि में 12 साल बाद एक साथ आए सूर्य और गुरु, इस तारीख तक 3 राशि के जातक रहें सावधान

Surya Guru Yuti 2022: ग्रहों के राजा सूर्य और बुद्धि व विवेक के कारक गुरु का एक साथ किसी राशि में आना कुछ राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है, तो वहीं तीन राशि के जातकों को इस दौरान सावधान रहने की सलाह दी गई है. सूर्य के साथ के साथ देव गुरु बृहस्पति की युति 15 मार्च तक रहने वाली है. ये समयावधि कुंभ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ मानी जा रही है.

Advertisement
X
Surya Guru Yuti 2022
Surya Guru Yuti 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इन चार राशियों के लिए लाभ ही लाभ
  • गुरु और सूर्य में मानी जाती है मित्रता

Surya Guru Yuti 2022: सूर्य देव के पुत्र शनि शाषित कुंभ और मकर दो राशियां हैं. जब इन दोनों राशियों में सूर्य देव का गोचर होता है, तो ये समय शुभ माना जाता है. सूर्य देव 13 फरवरी को कुंभ राशि में गोचर कर चुके हैं. इस राशि में देव गुरु बृहस्पति पहले से ही मौजूद थे, जिनके साथ सूर्य की युति 15 मार्च 2022 तक रहेगी. गुरु और सूर्य में मित्रता मानी जाती है, ऐसे में इनका एक साथ होना, कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ माना जा रहा है. वहीं तीन राशि के जातकों को इस दौरान सावधान रहने की सलाह दी गई है. आइये जानते हैं सूर्य और गुरु की ये युति आपके लिए शुभ है या अशुभ ?

इनके लिए शुभ 
1- मेष (Aries):
ये समय आर्थिक मामलों में विशेष रूप से लाभदायी रहेगी. आपका भाग्य और रचनात्मक कार्यों में आपकी रुचि आपके आर्थिक पक्ष को मजबूती प्रदान करेगी. इस समय में शुरू किए हुए नए क्रियाकलाप आपको तरक्की देने वाले होंगे.

2- मिथुन (Gemini): गुरु सूर्य की इस युति के समय में मिथुन राशि के जो जातक यदि नई व्यावसायिक साझेदारी शुरू करने के इच्छुक तो उनके लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. इस दौरान बहुत से नए अवसर आपके सामने आएंगे. यदि आप समझदारी से काम करेंगे तो यह आपको नई ऊंचाईयां देने वाला समय है.

3- सिंह (Leo): रोमांटिक रिश्ते को शादी में बदलने की कोशिश करने वालों के लिए ये समय शुभ है. आप अपने पार्टनर को बेहिचक प्रपोज कर अपने रिश्ते को एक नए बंधन में बांधने के लिए बात आगे बढ़ सकते हैं.

Advertisement

4- धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातकों के लिए गुरु सूर्य की युति आपको नए साहस और आत्मविश्वास से भरने वाली है. इस समय आप कुछ भी हासिल करने में सक्षम होंगे. खुद पर भरोसा आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा. यह समय आपको बड़े काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.


ये जातक रहें सावधान
1- वृषभ (Taurus):
आपके लिए कार्यस्थल पर अचानक कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. यह समय आपको क्रोधी बना सकता है जो आपकी छवि खराब कर आपके लिए कार्यक्षेत्र में बाधाएं उत्पन्न कर सकता है.

2- कर्क (Cancer): इस युति अवधि में आपको अचानक आर्थिक नुकसान या संकट का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जितना हो सके अपने वित्त के प्रति सचेत रहें. फिजूल खर्ची से बचें, वर्ना आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

3- कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने वाला है. आपके और आपकी माता के लिए कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं इसलिए कोई भी परेशानी महसूस होने पर डॉक्टरी सलाह अवश्य लें. खान-पान का ध्यान रखना भी अति आवश्यक है.

 

Advertisement
Advertisement