scorecardresearch
 

Shani dev 2026: साढ़ेसाती-ढैय्या से राहत का साल 2026! घर ले आएं शनिदेव की ये प्रिय चीजें

Shani dev 2026: साल 2026 में साढ़ेसाती और ढैय्या से जूझ रहे लोगों के लिए ये पांच सरल चीजें शनि देव की कृपा पाने, नकारात्मक प्रभाव को कम करने और जीवन में स्थिरता लाने में बेहद कारगर मानी जा रही हैं. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनको घर लाना बहुत ही शुभ माना जा रहा है.

Advertisement
X
साढ़ेसाती ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए साल 2026 के पहले दिन घर ले आएं शनिदेव की प्रिय चीजें (Photo: Pixabay)
साढ़ेसाती ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए साल 2026 के पहले दिन घर ले आएं शनिदेव की प्रिय चीजें (Photo: Pixabay)

Shanidev 2026: शनि देव न्याय के देवता माने जाते हैं, जो हर व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर फल देते हैं. शनि करीब ढाई साल में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, लेकिन साल 2026 में इनका कोई राशि परिवर्तन नहीं होगा. इसके बावजूद कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का असर जारी रहेगा. इस दौरान मानसिक तनाव, आर्थिक दबाव या काम में रुकावटें आ सकती हैं. ज्योतिष विशेषज्ञ मानते हैं कि ऐसे समय में घर में कुछ खास वस्तुएं रखने से शनि की कड़ा प्रभाव कुछ हद तक कम होता है और स्थिरता आती है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में. 

लोहे की अंगूठी

जिन लोगों पर 2026 में साढ़ेसाती या ढैय्या का असर रहेगा, उन्हें शनिवार के दिन सरसों के तेल से अभिमंत्रित की हुई लोहे की अंगूठी धारण करने की सलाह दी जाती है. शनि देव का संबंध लोहे से माना जाता है, इसलिए यह अंगूठी बाधाएं कम करने और धैर्य व मानसिक मजबूती बढ़ाने में सहायक मानी जाती है.

काले तिल

काले तिल शनि देव को अत्यंत प्रिय माने जाते हैं. सुबह नहाने के पानी में थोड़ा सा काला तिल मिलाना या हर शनिवार को इनका दान करना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि यह उपाय शनि के नकारात्मक प्रभाव को शांत करता है.

काला कपड़ा

काला रंग शनि देव का प्रतीक माना गया है. जिन लोगों पर साढ़ेसाती का प्रभाव है, उन्हें शनिवार के दिन जरूरतमंदों को काला कपड़ा दान करने की सलाह दी जाती है. यह शनि देव की कृपा प्राप्त करने का बेहद सरल उपाय माना जाता है.

Advertisement

शनि यंत्र

पूजा स्थान या कार्यस्थल पर शनि यंत्र स्थापित करना भी बेहद लाभकारी माना जाता है. शनि यंत्र नकारात्मक ऊर्जा से बचाव करता है और काम में सफलता का मार्ग खोलता है. 

सरसों का तेल

शनिवार को शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाना या सरसों के तेल का दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना जाता है. यह उपाय मानसिक शांति, स्वास्थ्य, स्थिरता और समृद्धि लाने वाला माना जाता है. मान्यता है कि यह शनि देव के कठोर प्रभाव को काफी हद तक शांत करता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement