कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Five of wands
आपकी आर्थिक स्थिति और व्यवहार कुशलता आपके आसपास के कुछ लोगों के दिल में आपके लिए ईष्यापूर्ण व्यवहार पैदा कर रही है. वो आपसे हमेशा वाद विवाद करने की कोशिश करते है. आप हमेशा इस विवाद से बचने का प्रयास करते आए हैं. आपके लिए वर्तमान में किसी से भी झगड़ा करने की कोशिश नहीं करने की सलाह दी जाती है. आपके परिवार में किसी कारणवश मन मुटाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. आपके लिए किसी के भी पक्ष में अपना निर्णय देना आपके हित में हैं.
अगर आपने किसी का भी पक्ष लिया तो आपको शारीरिक या मानसिक क्षति पहुंच सकती है.आपके व्यवसाय में आपके साझेदार और आपके विचारो में किसी कार्य को लेकर काफी भिन्नता है,जो आपके लिए परेशानी उत्पन्न कर रही है. आप दोनो किसी एक स्थिति पर सहमति नहीं दे पा रहे हैं, जिसका असर भविष्य में आपके व्यवसाय पर भी पड़ सकता है. आप कोशिश कर रहे हैं आपस की इस भिन्नता को कम करने की.