पंचांग 19 सितंबर 2020: आज आश्विन महीने शुक्ल पक्ष, द्वितीय तिथि 9:10 तक है. सूर्य कन्या राशि में है. चंद्र कन्या राशि में 14:42 बजे तक है. सूर्य का नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी है.
अगर आप किसी शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग के जरिए शुभ मुहूर्त जान सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल क्या है. इसके साथ ही अमृत काल और ग्रहों की चाल भी बताएंगे. जानिए आज का पंचांग.
आज 19 सितंबर 2020, दिन शनिवार है. आश्विन मास की द्वितीय तिथि 9:10 बजे तक है. चंद्र 20 सितंबर 1:21 बजे तक चित्रा नक्षत्र में रहेंगे.
विक्रम संवत् प्रमाथी 2077 व गुजराती संवत् 2086 विरोधकृत् है. सूर्य कन्या राशि में है. चंद्र कन्या राशि में 14:42 बजे तक है. सूर्य का नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी है.