Eid-al-Adha Mubarak 2023, Happy Bakrid: ईद उल अजहा यानी बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. इस्लाम धर्म में इस दिन बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा होती है. इस बार बकरीद 29 जून को मनाई जा रही है. दुनियाभर के मुसलमानों द्वारा पैगंबर इब्राहिम के बलिदान को याद करते हुए इस दिन बकरे की कुर्बानी देते हैं. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों, परिवार और करीबियों को इन संदेशों से मुबारकबाद दे सकते हैं.
>जन्नत से नजराना भेजा है,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फ़रमायें दिल की दुआ है,
ईद अल-अजहा मुबारक!
>आज के दिन क्या घटा छाई है,
चारों और खुशियों की क्या फिजा छाई है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी करलो बंदगी आज ईद आई है.
ईद अल-अजहा मुबारक!
>खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी
हैप्पी बकरीद 2023
>ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान की दूरियां,
इसलिए कहते हैं ईद मुबारक.
ईद अल-अजहा मुबारक!
>जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद-उल-अजहा के दिन से कम न हो
ऐसा ईद-उल-अजहा का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुख और कोई गम न हो
Bakrid Mubarak 2023
>सुबह -सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश
पहन लो आज सबसे अच्छी ड्रेस
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने
ईद मुबारक करो सबको जो आए सामने.
Bakrid Mubarak
> कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फ्रिक करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना.
Bakrid Mubarak