scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan: मंदिर पर चला बुलडोजर, बीजेपी ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा, देखें क्या बोले सांसद

Rajasthan: मंदिर पर चला बुलडोजर, बीजेपी ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा, देखें क्या बोले सांसद

अलवर में मंदिर ढहाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. एक दूसरे को मंदिर ढहाने वाला बता रहे हैं. 300 साल पुराना मंदिर ध्वस्त हो गया, अब वहां भजन-कीर्तन हो रहा है. मंदिर की मांग हो रही हौ और इसके साथ जमकर सियासत भी हो रही है. इसी महीने की 17 तारीख को अलवर में राजगढ के इस मंदिर पर कुछ इस तरह से बुलडोजर चला था, लोग मन मसोसकर रह गए. घरों के साथ 300 बरस पुराना मंदिर भी जमींदोज हो गया. कहा ये गया कि मास्टर प्लान के दस्तावेजों में मंदिर नहीं है और सड़क को चौड़ा करना है. पांच दिन तक मामला दबा रहा लेकिन आजतक पर शुक्रवार को मामला उठने के साथ ही सियासत का पहिया तेजी से घूमा. नेताओं की राजगढ में कतार लग गई.

On the 17th, this temple of Rajgarh in Alwar was bulldozed in such a way, people were left stunned. Along with the houses, the 300-year-old temple was also got demolished. It was said that there is no temple in the documents of the master plan and the road has to be widened.

Advertisement
Advertisement