scorecardresearch
 

Rajasthan: काम चाहिए तो चमड़ी और दमड़ी देनी होगी, महिला एक्टर से क्लर्क ने की डिमांड

भरतपुर में 38 साल की एक महिला कलाकार ने पर्यटन विभाग में तैनात क्लर्क पर काम के बदले शारीरिक संबंध की डिमांड करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी क्लर्क ने उससे कहा कि काम लेना है तो चमड़ी और दमड़ी दोनों देनी पड़ेगी. जब हम उसकी मांग पूरी नहीं कर पाते हैं, तो वह हमारा पेमेंट रोक देता है.

Advertisement
X
काम के बदले महिला से की गई शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड
काम के बदले महिला से की गई शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड

राजस्थान के भरतपुर में 38 साल की एक महिला कलाकार ने पर्यटन विभाग में तैनात क्लर्क पर काम के बदले शारीरिक संबंध की डिमांड करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि वह करीब 20 वर्षों से पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित लोक कार्यक्रमों में काम करती है.

मगर, क्लर्क ने उससे गंदी डिमांड की है. पीड़िता की शिकायत पर  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी क्लर्क ने उससे कहा कि काम लेना है, तो चमड़ी और दमड़ी दोनों देनी पड़ेगी.

जब हम उसकी मांग पूरी नहीं कर पाते हैं, तो वह हमारा पेमेंट रोक देता है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पीड़ित महिला का मेडिकल कराने के बाद बयान दर्ज कराए जाएंगे.

काम के बदले महिला एक्टर से गलत डिमांड

पीड़ित महिला ने बताया कि वो एक लोक कलाकार है और अपनी टीम के साथ मिलकर राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कराने वाले कार्यक्रमों में काम करती है. 14 मार्च को कार्यालय पहुंची थी. वहां क्लर्क विशाल जबरदस्ती उसे अपने कमरे में ले गया और गंदी हरकत करने की कोशिश करने लगा. 

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस मामले पर मथुरा गेट थाने के सब इंस्पेक्टर पूरन सिंह ने बताया कि एक महिला कलाकार जो राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में काम करती है. उसने विभाग के ही एक क्लर्क के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वह काम देने के बदले अस्मत की मांग करता है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.  

Advertisement
Advertisement