राजस्थान सरकार ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी के रूप में कार्य करने वाले दो अधिकारियों को हटा दिया है. राज्य के कार्मिक विभाग के अनुसार, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के दोनों अधिकारियों देवाराम सैनी और महिपाल कुमार को अगले निर्देश तक पोस्टिंग ऑर्डर (एपीओ) की प्रतीक्षा में रखा गया है.
देवाराम सैनी अशोक गहलोत सरकार में शीर्षस्थ अधिकारियों में से थे. वहीं आरएएस अधिकारी योगेश कुमार श्रीवास्तव को राज्य के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ओएसडी नियुक्त किया गया है.
भजनलाल बने राज्य के नए सीएम
बता दें कि तीन दिसंबर को आए चुनाव नतीजों के बाद राज्य में बीजेपी ने सरकार बना ली है. भजनलाल शर्मा को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. वहीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और सचिव रहे अधिकारियों को हटाकर उन्हें एपीओ कर दिया गया है.
'पायलट का फोन टैप हुआ, एक्टिविटी को भी किया गया ट्रैक...', अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा का नया दावा
गहलोत के ओएसडी थे लोकेश शर्मा
पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा राजस्थान की राजनीति में हमेशा सुर्खियों में बने रहे. वह बीकानेर सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे, हालांकि उन्हें टिकट नहीं दिया गया, जिसके बाद अपने मुख्यमंत्री की ही आलोचना पर उतर आए. हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि सीएम गहलोत, सचिन पायलट का फोन टैप करवा रहे थे, जिसके बाद राज्य की राजनीति में भूचाल देखने को मिला था.